newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramayan Sita Dipika Chikhlia: प्राण प्रतिष्ठा से पहले जगत गुरु से अयोध्या में मिली सीता जी, लिया आशीर्वाद

Ramayan Sita Dipika Chikhlia: बात अगर दीपिका की करें तो एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं लेकिन टीवी सीरियल्स के पास हैं। एक्ट्रेस टीवी शो धर्मपुत्री नंदिनी में दिखाई दे रही हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर सीरियल और राम मंदिर को लेकर अपडेट जारी करती रहती हैं

नई दिल्ली। 22 जनवरी को देश में स्वयं राम(Ram Mandir Pran Pratishtha)आ रहे हैं। देश का हर कोना राम मय हो गया है। राजनीति से लेकर बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ  भगवान राम छाए हैं। जब बात भगवान राम की तो टीवी की सीता(Dipika Chikhlia) कहां पीछे रहने वाली है। रामानंद सागर की रामायण में मां सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया(Dipika Chikhlia) भी भगवान राम के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया राम मय हो गया है। अब एक्ट्रेस जगत गुरु रामभद्राचार्य के पास आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच गए हैं, जहां से उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)


पोस्ट की सोशल मीडिया पर वीडियो

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो जगत गुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में दिख रही हैं। फोटो में जगत गुरु रामभद्राचार्य (Ram Mandir Pran Pratishtha)  दीपिका को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस बनारसी पीली और लाल साड़ी में दिख रही है और गुरु रामभद्राचार्य से भेंट स्वरूप प्रसाद भी ले रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-जगत गुरु से मुलाकात की और अयोध्या में उनका आशीर्वाद लिया। ये बात तो सभी जानते हैं कि गुरु रामभद्राचार्य बहुत विख्यात और विद्वान गुरु हैं, जिन्होंने हाल ही में हनुमान चालिसा में गलतियां निकाली थी और शुद्धिकरण के लिए कहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PreciousDCT 💎💖 (@adoringdipika)


दीपिका के मन में बसती है भगवान राम की छवि

बात अगर दीपिका की करें तो एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं लेकिन टीवी सीरियल्स के पास हैं। एक्ट्रेस टीवी शो धर्मपुत्री नंदिनी में दिखाई दे रही हैं। दीपिका सोशल मीडिया पर सीरियल और राम मंदिर को लेकर अपडेट जारी करती रहती हैं। कल ही दीपिका, सुनील लहरी और अरुण गोविल को साथ में अयोध्या में देखा गया था। टीवी के ऑनस्क्रीन राम, सीता और लक्ष्मण ने भगवान राम और राम मंदिर को लेकर अपनी आस्था प्रकट की थी। तीनों को साथ देखकर फैंस भी खुश नजर आए।