
नई दिल्ली। फैंस का इंतजार खत्म करते हुए साउथ के मेगास्टार रामचरण ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। एसएस राजामौली के बाद आरआरआर एक्टर तेलुगु स्टार निखिल सिद्धार्थ और अनुपम खेर के साथ अपनी अगली फिल्म करने वाले हैं। अपकमिंग फिल्म का टीजर भी जारी हुआ है,जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सोशल मीडिया पर रामचरण ट्रेंड करने लगे हैं। तो चलिए फिल्म का नाम और फिल्म बाकी फिल्मों से कैसे अलग होने वाली है,ये जानते हैं।
रामचरण ने की अपनी अगली फिल्म घोषणा
निखिल सिद्धार्थ, रामचरण और अनुपम खेर की अगली फिल्म का नाम द इंडिया हाउस है, जो पैन इंडिया फिल्म होने वाली है और कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर को फैंस के साथ शेयर करते हुए राम चरण ने ट्विटर पर लिखा-” हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गारू की 140वीं जयंती के अवसर पर हमें अपनी पैन इंडिया फिल्म – द इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर जी और निर्देशक राम वामसी कृष्णा के साथ……जय हिन्द!। टीजर जारी होने के बाद फैंस फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं और रामचरण को दिल से धन्यवाद भी कर रहे हैं।
All the best!! You’re doing an incredible job ??
— Aarohi Tripathy ?? (@aarohi_vns) May 28, 2023
Very excited for this movie a very very heartily congratulations to the entire team of #TheIndiaHouse movie on Veer Savarkar!
Jai Hind, Jai Shri Ram! ?? #VeerSavarkar
— Pooja Sangwan ?? (@ThePerilousGirl) May 28, 2023
Best wishes to Entire team ?
Looking very forward for it ?@AlwaysRamCharan ❤️?— RC Yuvashakthi Nellore (@RcYuvashkthiNlr) May 28, 2023
Woaah??
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) May 28, 2023
फिल्म के लिए यूजर्स हैं काफी एक्साइटिड
एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं वीर सावरकर पर #TheIndiaHouse फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई!। एक अन्य ने लिखा-ऑल द बेस्ट, आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यही सब एक देखने वाली फिल्म होने वाली है। बता दे कि फिल्म में निखिल सिद्धार्थ भी होने वाले हैं, जिन्होंने बीते दिनों कार्तिकेय 2 जैसी बड़ी हिट फिल्म दी थी। अब फैंस भी दोनों मेगास्टार को साथ देख कर फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद बढ़ गई है।