
नई दिल्ली।अनंत (Anant Ambani) और राधिका (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग फंक्शन खत्म हो गए हैं लेकिन फंक्शन से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर आना बंद नहीं हुई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है लेकिन अब शाहरुख का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिससे वो फैंस के हत्थे चढ़ गए हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख को अपने बयान की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। अब शाहरुख खान ने रामचरण का भरे स्टेज पर मजाक बनाया है तो रामचरण के फैंस का नाराज होना बनता ही है, तो चलिए पूरा माजरा क्या है, ये समझते हैं।
SRK calling Ram Charan and Salman and Aamir joined 🥰🔥pic.twitter.com/BsGbHhOUoW
— Aman (@amanaggar02) March 3, 2024
शाहरुख और रामचरण ने किया डांस
दरअसल अनंत (Anant Ambani) और राधिका (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग में शाहरुख खान ने स्टेज पर आग लगा दी। पहले दिनों खान ने एक साथ डांस किया और फिर शाहरुख और गौरी खान ने रोमांटिक परफॉर्मेंस दी। लेकिन इसी बीच एक्टर का स्टेज से रामचरण को बुलाना का तरीका अजीब था। शाहरुख खान ने भरे स्टेज से रामचरण को बुलाने के लिए कहा- , ”इडली वड़ा राम चरण कहां है तू.” ???…। इसके बाद रामचरण आते हैं और दोनों मिलकर स्टेज पर नाटू-नाटू पर डांस करते हैं। हालांकि एक्टर का बुलाने का तरीका रामचरण के फैंस को नहीं भा रहा है और वो शाहरुख पर नक्सली टिप्पणी का आरोप लगा रहे हैं।
All these Khans are useless. He doesn’t know difference between Telugu and Tamil. Will he accept if he is called Vadapav Khan or something?! He’s just growing by numbers but not by manners. Not sure how much he’s got paid for the wedding.
— Shirish (@shirisht) March 4, 2024
All these Khans are useless. He doesn’t know difference between Telugu and Tamil. Will he accept if he is called Vadapav Khan or something?! He’s just growing by numbers but not by manners. Not sure how much he’s got paid for the wedding.
— Shirish (@shirisht) March 4, 2024
अनंत और राधिका के प्री वेडिंग में पहुंच एक मेकअप आर्टिस्ट ने तो शाहरुख का बयान सुनते ही इवेंट छोड़ दिया और वापस गई। उन्होंने इस बात का जिक्र अपने इंस्टा पर किया है। इसके अलावा शाहरुख को लेकर यूजर्स भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शाहरुख खान दक्षिण भारतीय राम चरण को इडली कहकर उनके प्रति लापरवाही से नस्लवादी व्यवहार कर रहे हैं।
Shahrukh Khan is being racist to South Indians by calling “Ram Charan idli” after a South Indian director gave him the biggest hit of his career#ShahRukhKhan #RamCharan pic.twitter.com/Vc5mcg7dLm
— BHAI (@salmanbhaijaann) March 4, 2024
यूजर्स ने लगाई शाहरुख की क्लास
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये सभी खान बेकार हैं, उन्हें तेलुगु और तमिल में अंतर नहीं पता. अगर उन्हें वड़ापाव खान या कुछ और कहा जाए तो क्या वह स्वीकार करेंगे?! वह सिर्फ संख्या से बढ़ रहा है, आचरण से नहीं। वीडियो को लेकर ऐसे तमाम तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।