newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alia-Ranbir Anniversary: आलिया संग अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे रणबीर कपूर, कहा था ‘मैं नहीं हूं अच्छा पति’

Alia-Ranbir Anniversary: रणबीर और आलिया की शादी बेहद सादगी भरे अंदाज में की गई थी, जिसमें केवल परिवार और इस जोड़े के कुछ चुनिंदा दोस्तों ने शिरकत की थी। आपको बता दें कि रणबीर और आलिया ने शादी से पहले लगभग पांच सालों तक एकदूसरे को डेट किया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की गंगूबाई अलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। साल 2022 में आज ही के दिन 14 अप्रैल को एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से अपने मुंबई स्थित घर वास्तु में शादी रचाई थी। रणबीर और आलिया की शादी बेहद सादगी भरे अंदाज में की गई थी, जिसमें केवल परिवार और इस जोड़े के कुछ चुनिंदा दोस्तों ने शिरकत की थी। आपको बता दें कि रणबीर और आलिया ने शादी से पहले लगभग पांच सालों तक एकदूसरे को डेट किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

बेहद खास है रणबीर-आलिया की ये वेडिंग एनिवर्सरी

शादी की पहली सालगिरह यूं तो हर कपल के लिए बेहद ख़ास होता है लेकिन रणबीर-आलिया के लिए उनकी पहली वेडिंग एनिवर्सरी और भी स्पेशल है। जैसा कि आप जानते हैं रणबीर और आलिया अभी हाल ही में एक बेटी राहा के पैरेंट्स बने हैं। ऐसे में ये कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह अपनी बेटी राहा के साथ सेलिब्रेट करने वाला है जो कि इनके इस दिन को और भी ख़ास बनाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

आखिर क्यों रणबीर ने कहा खुद को ‘बुरा पति’

रणबीर-आलिया एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अपने प्यार को इन्होने शादी की मंजिल तक भी पहुंचाया है लेकिन पिछले दिनों जब एक फिल्म की प्रोमोशन के दौरान एक्टर रणबीर कपूर से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद को एक ‘बुरा पति’ करार दे दिया। दरअसल, हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपने निजी जीवन को लेकर खुल कर बात की। बातचीत में रणबीर ने बताया कि एक पति के रूप में वो खुद को कैसे आंकते हैं। रणबीर ने इंटरव्यू में कहा कि ‘वो स्वयं को एक बेहतरीन पति नहीं मानते हैं, मगर उनके भीतर बेहतर पति बनने की इच्छा है और वह ‘सही रास्ते’ पर हैं।