newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranbir Kapoor Video: एक तरफ शराब की बोतल तो दूसरी तरफ जय माता दी! दोबारा रणबीर कपूर ने उड़ाया हिंदू धर्म का मजाक?

Ranbir Kapoor Video: दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर वेटर से चॉकलेट केक में शराब डालने के लिए कह रहे हैं। आलिया को ये सब पसंद नहीं आ रहा है

नई दिल्ली। रणबीर कपूर की एनिमल बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है और कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में रणबीर ने काफी हिंसक रोल प्ले किया है, जिसमें वो एक साथ 100-100 आदमियों का धड़, सिर से अलग कर देते हैं। फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और एक्टर अपनी निजी जिंदगी में भी काफी खुश है और आलिया और बेटी राहा के साथ न्यू ईयर की छुट्टियां बिताने के लिए निकल गए हैं लेकिन एक वीडियो की वजह से एक्टर लोगों के निशाने पर आ गए है और यूजर्स एक्टर पर हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


शराब की बोतल के साथ बोला- जय माता दी!

दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर वेटर से चॉकलेट केक में शराब डालने के लिए कह रहे हैं। आलिया को ये सब पसंद नहीं आ रहा है लेकिन केक पर शराब डालने के बाद रणबीर ने केक को लाइटर से जला दिया और कहा- जय माता दी..। बाकी सभी लोग भी जय माता दी बोलते हैं। अब यूजर्स को शराब और जय माता दी एक साथ बोलना पसंद नहीं आया है और उन्होंने एक्टर को बुरी तरह से निशाने पर  ले लिया है। वो रणबीर पर धर्म का मजाक बनाने का आरोप लगा रहे हैं।

यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

एक यूजर ने लिखा-केक में दारू डाल कर जय माता दी बोल रहा है..! कितनी शर्म की बात है। एक दूसरे ने कमेंट किया- धार्मिक नारे का मजाक उड़ाया जा रहा है..ये बॉलीवुड वाले इल्लुमिनाती हैं..धर्म का कोई सम्मान नहीं…एक अन्य ने लिखा-ये कभी नहीं सुधरेंगे, और ये हमेशा सिर्फ सनातन धर्म का मज़ाक बनाएंगे क्योंकि हम घटिया लोगों को सहन करते हैं.. किसी और धर्म पर नहीं बोलेंगे कभी ये,..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


एक दूसरे ने लिखा- एनिमल है एनिमल जैसा ही व्यवहार करेगा ना…. इंसान होता तो दारू पीकर/केक पे डालकर जय माता दी न बोलता।