Connect with us

मनोरंजन

Ranbir Kapoor On Animal: रणबीर कपूर को सता रहा अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के फ्लॉप होने का डर!, बोले- ‘मैं डरा हुआ हूं, ये फिल्म मेरे…’

Ranbir Kapoor On Animal: बॉलीवुड में बीते साल 2022 में जिस तरह से फिल्में फ्लॉप गई हैं उसे देखने के बाद एक्टर रणबीर कपूर को भी अपनी फिल्म को लेकर डर सता रहा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खुद एक्टर  (Ranbir Kapoor On Animal) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो इस फिल्म को लेकर काफी डरे हुए हैं। तो आखिर क्या था एक्टर का पूरा बयान आइए बताते हैं आपको…

Published

Ranbir Kapoor On Animal

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इस साल 2023 को रिलीज होगी। क्राइम-ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार नजर आएंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म का बीते दिन फर्स्ट लुक (First Look) जारी किया गया था। मेकर्स की तरफ से जारी किए गए फस्र्ट लुक में रणबीर कपूर खून से लथपथ शर्ट पहने हुए नजर आए थे। एक्टर के लंबे बाले, बांह के नीचे खून लगी कुल्हाड़ी और एक्टर का लुक खूब चर्चा में रहा। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर यूजर्स का इसे मिला-जुला रिएक्शन मिला।

एक ओर जहां रणबीर कपूर के फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया। तो वहीं, दूसरी तरफ ज्यादातर लोगों ने इसे लेकर एक्टर को ट्रोल किया। ट्रोलर्स ने फिल्म पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन से एनिमल के फर्स्ट लुक की तुलना करते हुए उन्हें रणबीर को सस्ती कॉपी बताया। बॉलीवुड में बीते साल 2022 में जिस तरह से फिल्में फ्लॉप गई हैं उसे देखने के बाद एक्टर रणबीर कपूर को भी अपनी फिल्म को लेकर डर सता रहा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खुद एक्टर  (Ranbir Kapoor On Animal) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो इस फिल्म को लेकर काफी डरे हुए हैं। तो आखिर क्या था एक्टर का पूरा बयान आइए बताते हैं आपको…

ranbir

संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Wanga) के डायरेक्शन में फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर रणबीर कपूर में डर है। खुद इस बात का खुलासा उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था। बीते साल 2022, जुलाई महीने में हुए इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए कहा था कि ‘ये सच है कि मैं संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल कर रहा हूं, फिल्म में काफी ग्रे शेड है। फिल्म में जो किरदार मुझे मिला है वो काफी चौकाने वाला है, ऐसे में डरा हुआ हू।’ आगे रणबीर कपूर ने कहा था कि वो फिल्म को लेकर एक्साइटिड भी हैं। फिल्म का उन्हें बेसब्री से इंतजार है क्योंकि ये एक ऐसी फिल्म है जो कि उनके कंफर्ट जोन से बाहर है। खैर खुद एक्टर रणबीर कपूर ने तो फिल्म को लेकर अपना डर जग जाहिर किया ही है लेकिन उनकी पत्नी आलिया भट्ट का उन्हें काफी सपोर्ट मिल रहा है।

alia ranbeer

बीते दिन जब एक्टर का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आया तो आलिया भट्ट ने पोस्टर पर फायर इमोजी पोस्ट की थी। बता दें, बीते साल ही एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट संग शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के कुछ समय बाद ही कपल ने अपने पहले बच्चे की खुशखबरी दी थी। कुल मिलाकर कहें तो रणबीर-आलिया के लिए साल 2022 काफी खुशियों भरा रहा। पहले शादी और फिर बेटी राहा का जन्म उनके परिवार में खुशियों की सौगात लाया। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement