नई दिल्ली। रणबीर कपूर इस समय अपनी आने वाली फिल्म एनिमल की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी शूटिंग हाल ही में पंजाब के खत्म हुई है। जहां से उनका डांस करता हुआ एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। असल में रणबीर कपूर पंजाब में हाल ही में “एनिमल” फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुके हैं और जिसके बाद कुछ लोगों के साथ बॉलीवुड के कुछ फेमस गानों पर स्टेप कर रहे हैं। रणबीर कपूर ने जहां शाहरुख खान के गाने छइयां-छइयां पर डांस किया वहीं उन्होंने ऋतिक रोशन के एक पल का जीना सांग पर भी स्टेप किया। इसके अलावा आप सब तो जानते हैं कि अक्सर बॉलीवुड वालों पर ज्यादा नशा करने के आरोप लगते हैं। रणबीर कपूर पर भी ये आरोप पहले लग चुके हैं। हाल ही में एक्टर सौरभ शुक्ला ने एक ऐसा खुलासा किया है जहां उन्होंने बताया है कि एक बार बहुत महंगी रम लेकर रणबीर कपूर सौरभ शुक्ला के पास पहुंच गए थे।
सौरभ शुक्ला, समदीश भाटिया को दिए गए इंटरव्यू में बताते हैं कि जब वो दोनों लोग लेह में शूटिंग कर रहे थे। तब वहां पर उन दोनों ने रम की एक बोतल खत्म कर दी थी। सौरभ शुक्ल ने इस इंटरव्यू में अपनी ड्रिंक के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि वैसे तो उन्हें ओल्ड मॉन्क, कोल्ड ड्रिंक के साथ पीना पसंद है। क्योंकि वो आसानी से उन्हें कहीं भी मिल जाती है। लेकिन साथ ही साथ महंगी रम की जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर के साथ सबसे महंगी रम पी थी।
सौरभ शुक्ल वीडियो में जिक्र करते हुए बताते हैं कि वो करीब 30 हज़ार रूपये की बोतल थी। जो हम दोनों लोगों ने साथ बैठकर पिया। इसके बाद रणबीर कपूर ने कहा कि “थोड़ा सा कम पड़ गई” तब फिर सौरभ शुक्ला ने अपनी ओल्ड मॉन्क रणबीर कपूर को ऑफर करी और फिर दोनों ने एक साथ बैठकर ओल्ड मॉन्क का लुत्फ़ उठाया। सौरभ शुक्ला ने ये साथ ही साथ ये भी बताया कि रणबीर को इतनी महंगी बोतल नागार्जुन ने ब्रह्मास्त्र फिल्म के दौरान दी थी।
आपको बता दें जो रम सौरभ शुक्ल और रणबीर कपूर ने पी थी वो करीब 30 हज़ार रूपये की थी। इतनी महंगी रम के दाम सुनने के बाद खुद समदीश के भी होसह उड़ गए। सौरभ और रणबीर ने एक साथ बर्फी, शमशेरा और जग्गा जासूस फिल्म में काम किया है।