नई दिल्ली। रणदीप हुडा बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर में से एक हैं। इन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई हैं। रणदीप हुडा इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। रणदीप अपने हर एक रोल में बिलकुल फिट बैठ जाते हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी बेहतरीन पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। कुछ महीने पहले से रणदीप हुडा अपने घुटनों की चोट की वजह से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, इस चोट ने रणदीप के हौसलों को कम नहीं किया बल्कि और मजबूत कर दिया। रणदीप अब इतने लंबे समय के बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
रणदीप हुडा करेंगे फिल्मों में वापसी
रणदीप हुडा फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के साथ फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए वह फिर से थिएटर में धूम मचाने को तैयार हैं। इस फिल्म में रणदीप विनायक दामोदर सावरकर का रोल निभाने वाले है। लीड रोल में एक बार फिर से उन्हें देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस रोल के लिए एक्टर ने अपना काफी वजन घटाया हैं। बता दें फिल्म की शूटिंग अंडमान निकोबार में होने वाली हैं। यह फिल्म रणदीप के करियर को एक नया आयाम दे रही हैं क्योंकि रणदीप इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशक और फिल्म निर्माता के रूप में भी काम कर रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्टर ने बताई फिल्म की कहानी
अपनी फिल्म का खुलासा करते हुए रणदीप हुडा ने कहा कि फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर” में एक्टिंग तो ठीक हैं लेकिन निर्देशक, लेखक और निर्माता के रूप एक्ट की यह पहली फिल्म हैं और इस फिल्म को लेकर अभिनेता काफी सीरियस भी हैं। इस फिल्म को शुरू करने से पहले रणदीप सावरकर के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। एक्टर ने बताया कि ‘ज्यादातर किताबों ने सशस्त्र क्रांति के बारे में सिर्फ दो पैराग्रॉफ लिखें हैं, जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम का ही एक हिस्सा था। डिटेल रिसर्च के जरिए हम लोगों को फिल्म में दिखाएंगे कि उनका देश के लिए वास्तविक योगदान क्या था। मैं यह फिल्म आज के युवाओं से जुड़ने के लिए बना रहा हूं।’