
नई दिल्ली। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जयंती के मौके पर रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर सामने आया था, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इस फिल्म की खास बात ये है कि रणदीप इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है। एक्टर की खासियत ये भी है कि वो जिस भी रोल को हाथ में लेते हैं, उसमें जान डाल देते हैं। अब फिल्म के निर्माता ने खुलासा किया है कि एक्टर ने फिल्म के लिए 26 किलो वजन कम किया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने एक्टर के बारे में क्या कहा है।
फिल्म के लिए रणदीप ने की है खूब मेहनत
फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक्टर ने अपने कैरेक्टर को पूरी तरह स्वीकार करने के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि पहले फिल्म के रोल में फिट होने के लिए एक्टर को 18 किलो वजन करने के लिए कहा। लेकिन एक्टर ने 26 किलो वजन कम करके सबको चौंका दिया। जबकि फिल्म से पहले एक्टर का वजन 86 किलो था।रणदीप बेहद सख्त डाइट पर थे और ‘शूटिंग खत्म होने तक 4 महीने तक उनके पास केवल 1 खजूर और 1 गिलास दूध था। इसी के आधार पर एक्टर ने चौंका देने वाला ट्रांसफॉर्मेंशन किया था।
View this post on Instagram
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
निर्माता ने ये भी कहा कि रणदीप ने अपने बाल भी ठीक उसी हिस्से से मुंडवाए, जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे। उन्होंने रोल को पूरी तरह से स्वीकारने के लिए वो सब कुछ किया, जो शायद कोई एक्टर नहीं कर सकता था। गौरतलब है कि रणदीप अपनी अपकमिंग फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहे हैं, जोकि साल 2023 में ही रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।