
नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं की जब बात होती है, तो रानी चटर्जी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस की फिल्म सिनेमाघरों में तबाही ला देती हैं और हर वर्ग की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों रानी टीवी और फिल्म दोनों की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस जमुनिया नाम के सीरियल में दिख रही हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन इसी के साथ हम एक्ट्रेस की धाकड़ फिल्म लेकर आए है जिसमें वो न्याय की मूर्ति बनी हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो फिल्म कौन सी हैं और फिल्म को आप कहां देख सकते हैं।
वकील बनी हैं रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ज्यादातर सोलो फिल्म करती हैं और फैंस को उनकी सोलो फिल्म काफी पसंद आती हैं। अब रानी की फिल्म इंसाफ की देवी। इस फिल्म में रानी वकील बनी हैं जो गुनेहगारों को सजा दिलाने का काम करती हैं और गरीबों की मदद भी। इसी वजह से रानी को बहुत सारी मुश्किलों का अकेले ही सामना करना पड़ा है लेकिन वो सब कुछ झेलती हैं। इस फिल्म को 8 साल पहले यूट्यूब पर डाला गया था, जिसे देखकर फैंस आज भी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। इस फिल्म पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
वीकेंड पर देख सकते हैं फिल्म
अगर आप ने ये फिल्म नहीं देखे हैं तो वीकेंड पर देख सकते हैं। फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो रानी चटर्जी, मनोज नारायण शानू दिख रहे हैं। फिल्म को मनोज नारायण शानू ने ही लिखा है और जबकि फिल्म डायरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म को देखने के बाद रोना आ गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- शानदार फिल्म है, फैमिली के साथ मिलकर देख सकते हैं। काम की बात करें तो रानी चुगलखोर बहुरिया, सास-बहू चली स्वर्गलोक अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया, प्रिया ब्यूटी पार्लर जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।