newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पति के बचाव के लिए चंडी बनी रानी चटर्जी, FREE में देखें एक्शन से भरी फिल्म

Rani chatterjee film Chandi: रानी चटर्जी ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और उनमें से एक है चंडी। इस फिल्म में रानी का पति मानसिक रूप से कमजोर हैं और रानी उसका पूरा साथ देती हैं लेकिन एक्ट्रेस का ससुर लालच में रानी को घर से निकाल कर अपने बेटे की शादी किसी और से करावाना चाहता है

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं। बात चाहे भोजपुरी अवॉर्ड की या फिर भोजपुरी के अश्लील गानों को लेकर हो रानी हर मुद्दे पर तीखी राय रखती हैं। एक्ट्रेस पर्दे पर भी ज्वलंत मुद्दों को फिल्में बनाती हैं। एक्ट्रेस की फिल्में  सोलो होती हैं और पर्दे पर धमाल मचाती है। एक ऐसी ही फिल्म है, जिसका नाम है-चंडी। ये फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और रानी के रोल को खूब पसंद भी किया जा रहा है। तो चलिए बताते हैं कि आप फिल्म को कब और कहा देख पाएंगे।

फ्री में देखें फिल्म

रानी चटर्जी ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और उनमें से एक है चंडी। इस फिल्म में रानी का पति मानसिक रूप से कमजोर हैं और रानी उसका पूरा साथ देती हैं लेकिन एक्ट्रेस का ससुर लालच में रानी को घर से निकाल कर अपने बेटे की शादी किसी और से करावाना चाहता है लेकिन रानी अपने पति के लिए मार भी खाती हैं  लेकिन फिर सबका सामना करने के लिए चंडी बन जाती हैं। रानी एक-एक दुश्मन से बदला लेती है और एक्शन भी करती हैं। कुल मिलाकर आपको फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा।


शानदार है फिल्म

फिल्म में रानी के अलावा आयुष, नाज कुमार हॉबी, मनोज नारायण भी हैं।फिल्म को प्रोड्यूस मन्नू कुमार साह ने किया है जबकि फिल्म को डायरेक्ट मनोज नारायण ने किया है। आज भी फिल्म पर फैंस खूब सारा प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह रानी जी क्या फिल्म बनाई, देखकर मजा आ गया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-  किसी भी पत्नी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए..रानी जी आपने बहुत अच्छा जवाब दिया है। काम की बात करें तो रानी फिलहाल जमुनिया नाम के सीरियल में दिख रही हैं। जिसमें वो निगेटिव किरदार में दिख रही हैं।