newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अम्मा से कोमोलिका बनी रानी चटर्जी!, बनारसी साड़ी पहन लगी रॉयल वैम्प

Rani Chatterjee royal Look: रानी के कैप्शन में साफ नहीं किया है कि कौन सा नया प्रोजेक्ट कर रही हैं। हालांकि वीडियो देखकर रानी के फैंस बहुत क्यूरियस दिख रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिरी पक क्या रहा है। रानी के फैन ने लिखा- क्या पक रहा है, हमें भी बता दो।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी फिल्मों को 20 साल से बहुत पसंद किया जा रहा है, क्योंकि उनकी सोलो फिल्म काफी अच्छी और प्रेरणा देने वाली होती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अम्मा फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन अब लगता है कि रानी अपने फैंस के लिए कुछ नया और मसालेदार लेकर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें रानी का रूप देखकर फैंस भी हैरान हैं, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


रॉयल वैम्प लगी रानी

अभी तक रानी चटर्जी को पत्नी, प्रेमिका, बहन और भौजी के रूप में देखा गया है लेकिन अब लगता है कि सीधी-साधी दिखने वाली रानी चटर्जी वैम्प का रोल प्ले करने वाली हैं। ऐसा हम इसलिए कह रही हैं क्योंकि रानी ने जिस नए वीडियो को शेयर किया है, उसमें वो कोमोलिका वाला फील दे रही हैं। वीडियो में रानी ने बनारसी साड़ी पहनी है और फूल मेकअप के साथ दिख रही हैं। रानी  ने अपने लुक को शानदार बनाने के लिए बालों में गजरा भी लगाया है। रानी अपने बालों के साथ खेलती दिख रही हैं और चेहरे के एक्सप्रेशन जानलेवा हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- कुछ तो पक रहा है..।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakes Babu (@rakeshbabu333)


नए प्रोजेक्ट कर रही रानी

रानी के कैप्शन में साफ नहीं किया है कि कौन सा नया प्रोजेक्ट कर रही हैं। हालांकि वीडियो देखकर रानी के फैंस बहुत क्यूरियस दिख रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिरी पक क्या रहा है। रानी के फैन ने लिखा- क्या पक रहा है, हमें भी बता दो। एक अन्य ने लिखा- ओहो..जो भी पक रहा है, वो अच्छा ही होने वाला है…। काम की बात करें तो रानी अम्मा की शूटिंग में बिजी हैं। जहां सेट से रानी की शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं।