
नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं की जब बात होती है, तो रानी चटर्जी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस 20 सालों से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी पर भी रानी चटर्जी का जलवा देखने को मिल रहा है। उनके लेटेस्ट सीरियल जमुनिया को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब रानी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को कुत्ता कह दिया है।तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
View this post on Instagram
अम्मा फिल्म की डबिंग करती रानी
रानी इन दिनों जमुनिया के सेट पर दिख रही हैं और लगातार एपिसोड शूट कर रही हैं लेकिन इसी के साथ उन्हें अपनी फिल्मों की डबिंग भी करनी पड़ रही है। मतलब एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी टाइट है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कह रही है- मैंने अपनी फिल्म अम्मा की डंबिग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस अपना डायलॉग कहती है- ऊ दोनों कुत्ता लोगों के समझा दी न तो हई लतियावा में तनिक देर न लागी..। इस डायलॉग को एक्ट्रेस कई बार रिपीट करती हैं और आखिर में कहती है- वैसे तो ये डायलॉग फिल्म का है लेकिन ये डॉयलॉग मेरे ट्रोलर्स के लिए भी है…तो सुधर जाओ।
View this post on Instagram
यूजर्स हुए फिल्म के लिए एक्साइटेड
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी आने वाली फिल्म अम्मा की डबिंग पूरी हुई। एक यूजर ने लिखा- इस डायलॉग को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्म बहुत बढ़िया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये बिहारी भाषा आपके मुंह से अच्छी लगती है..हमका भी भोजपुरी आवत है..। एक अन्य ने लिखा-शुभकामनाएं रानी जी…मेरा सपना कब पूरा होगा आपसे मिलने का..। काम की बात करें तो रानी जमुनिया सीरियल में दिख रही हैं। इसके अलावा अम्मा, प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया में भी दिखने वाली हैं।