newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रानी चटर्जी ने ट्रोलर्स को कहा कुत्ता, फिल्म की डबिंग में ही लगा दी क्लास

Rani Chatterjee latest video: एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी आने वाली फिल्म अम्मा की डबिंग पूरी हुई। एक यूजर ने लिखा- इस डायलॉग को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्म बहुत बढ़िया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये बिहारी भाषा आपके मुंह से अच्छी लगती है

नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं की जब बात होती है, तो रानी चटर्जी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस 20 सालों से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी पर भी रानी चटर्जी का जलवा देखने को मिल रहा है। उनके लेटेस्ट सीरियल जमुनिया को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब रानी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को कुत्ता कह दिया है।तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।


अम्मा फिल्म की डबिंग करती रानी

रानी इन दिनों जमुनिया के सेट पर दिख रही हैं और लगातार एपिसोड शूट कर रही हैं लेकिन इसी के साथ उन्हें अपनी फिल्मों की डबिंग भी करनी पड़ रही है। मतलब एक्ट्रेस का शेड्यूल काफी टाइट है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कह रही है- मैंने अपनी फिल्म अम्मा की डंबिग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस अपना डायलॉग कहती है- ऊ दोनों कुत्ता लोगों के समझा दी न तो हई लतियावा में तनिक देर न लागी..। इस डायलॉग को एक्ट्रेस कई बार रिपीट करती हैं और आखिर में कहती है- वैसे तो ये डायलॉग फिल्म का है लेकिन ये डॉयलॉग मेरे ट्रोलर्स के लिए भी है…तो सुधर जाओ।


यूजर्स हुए फिल्म के लिए एक्साइटेड

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- मेरी आने वाली फिल्म अम्मा की डबिंग पूरी हुई। एक यूजर ने लिखा- इस डायलॉग को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्म बहुत बढ़िया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये बिहारी भाषा आपके मुंह से अच्छी लगती है..हमका भी भोजपुरी आवत है..। एक अन्य ने लिखा-शुभकामनाएं रानी जी…मेरा सपना कब पूरा होगा आपसे मिलने का..। काम की बात करें तो रानी जमुनिया सीरियल में दिख रही हैं। इसके अलावा अम्मा, प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया में भी दिखने वाली हैं।