नई दिल्ली।भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं।एक्ट्रेस जहां भी शूटिंग करती हैं, वहां सबका दिल जीत लेती हैं। रानी को गांव से बहुत लगाव है और वहां के लोग भी बहुत अच्छे लगते हैं। एक्ट्रेस अपनी बहुत सारी वीडियो में इसका जिक्र भी कर चुकी हैं और अब एक बार फिर रानी ने सेट से बहुत प्यारा वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही हैं और प्याज काट रही हैं। इस वीडियो के साथ रानी ने बहुत प्यारा अनुभव भी शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
गांव का अनुभव लेती रानी
रानी इन दिनों फिल्म मायके की टिकट कटा दी पिया की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो चूल्हे पर सब्जी बनाती दिख रही हैं और साथ ही प्याज भी काट रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस देसी बहू की तरह दिख रही हैं। वीडियो को शेयर कर रानी ने लिखा- फिल्म शूटिंग की सबसे अच्छी बात है गांव के जीवन का बहुत अच्छा अनुभव मिलता है onset माइके के टिकट कटा दी पिया। ये बात तो रानी काफी बार कह चुकी हैं कि उन्हें गांव का मौसम, लोग बहुत पसंद हैं और वो हमेशा वहां शूटिंग करना पसंद करती हैं।
View this post on Instagram
सादगी से भरी दिखी रानी चटर्जी
रानी चटर्जी का सादगी भरा अंदाज फैंस को भी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- हम भी आए का खाना खाने को रानी जी , सुबह को आए या दोपहर को..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो बात सही है काफी रंगीन जीवन है आपका, देखिए इतना रंगीन है कि हम तक दिख रहा है..। एक अन्य ने लिखा-दी आप का मेकअप ख़राब हो जाएगा। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।