newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rani Chatterjee Dance Video: जैकलीन फर्नांडिस के यम्मी-यम्मी गाने पर रानी चटर्जी का कातिलाना डांस, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे

Bhojpuri actress Rani Chatterjee danced on Jacqueline Fernandes’ Yummy-Yummy song: काम की बात करें तो हाल ही में रानी का कैरेक्टर टाटावली को शो बेटी हमारी अनमोल से खत्म कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने अपना शूट भी पूरा कर लिया है और सेट से अपनी आखिरी विदाई वीडियो भी बनाई थी।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त जैकलीन फर्नांडिस का यम्मी-यम्मी गाना बहुत ट्रेंड कर रहा है। हर कोई इस पर रील बना रहा है। आम जनता से लेकर टीवी स्टार्स भी गाने पर रील्स बना रहे हैं और मूव्स के मामले में जैकलीन को भी टक्कर दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में रानी चटर्जी का नाम भी शामिल हो गया है। रानी चटर्जी ने भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए यम्मी-यम्मी पर रील बनाई है और जैकलीन को कॉपी करने की कोशिश की है। तो चलिए एक्ट्रेस की लेटेस्ट रील के बारे में जानते हैं।

जैकलीन को टक्कर देती रानी

रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और उसमें काम से ब्रेक लेकर मस्ती करती दिखी हैं। रानी ने जैकलीन के ट्रेंडी गाने यम्मी-यम्मी पर डांस किया है और उनकी तरफ डांस स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की है। वीडियो में रानी ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट में पहनी है और बालों को खुला रखा है। रानी का डांस बहुत प्यारा है। बता दें कि रानी आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ न कुछ नया डालती रहती हैं। फैंस भी रानी के पोस्ट पर लगातार कमेंट्स करते हैं और अपना प्यार दिखाते हैं।


खत्म हुआ रानी का किरदार

काम की बात करें तो हाल ही में रानी का कैरेक्टर टाटावली को शो बेटी हमारी अनमोल से खत्म कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने अपना शूट भी पूरा कर लिया है और सेट से अपनी आखिरी विदाई वीडियो भी बनाई थी। शूटिंग खत्म होने के बाद रानी ने भावुक पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था- मेरे द्वारा निभाए गए best किरदारों में से एक था Tatawali किरदार थैंक यू सभी को बहुत खूबसूरत वक्त बिताया बहुत सारा काम किया मैं बहुत सारी यादें ले जा रही हू साथ। एक्ट्रेस का पोस्ट किसी को भी भावुक कर सकता है।