नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त जैकलीन फर्नांडिस का यम्मी-यम्मी गाना बहुत ट्रेंड कर रहा है। हर कोई इस पर रील बना रहा है। आम जनता से लेकर टीवी स्टार्स भी गाने पर रील्स बना रहे हैं और मूव्स के मामले में जैकलीन को भी टक्कर दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में रानी चटर्जी का नाम भी शामिल हो गया है। रानी चटर्जी ने भी ट्रेंड को फॉलो करते हुए यम्मी-यम्मी पर रील बनाई है और जैकलीन को कॉपी करने की कोशिश की है। तो चलिए एक्ट्रेस की लेटेस्ट रील के बारे में जानते हैं।
जैकलीन को टक्कर देती रानी
रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और उसमें काम से ब्रेक लेकर मस्ती करती दिखी हैं। रानी ने जैकलीन के ट्रेंडी गाने यम्मी-यम्मी पर डांस किया है और उनकी तरफ डांस स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश की है। वीडियो में रानी ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट में पहनी है और बालों को खुला रखा है। रानी का डांस बहुत प्यारा है। बता दें कि रानी आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ न कुछ नया डालती रहती हैं। फैंस भी रानी के पोस्ट पर लगातार कमेंट्स करते हैं और अपना प्यार दिखाते हैं।
View this post on Instagram
खत्म हुआ रानी का किरदार
काम की बात करें तो हाल ही में रानी का कैरेक्टर टाटावली को शो बेटी हमारी अनमोल से खत्म कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने अपना शूट भी पूरा कर लिया है और सेट से अपनी आखिरी विदाई वीडियो भी बनाई थी। शूटिंग खत्म होने के बाद रानी ने भावुक पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था- मेरे द्वारा निभाए गए best किरदारों में से एक था Tatawali किरदार थैंक यू सभी को बहुत खूबसूरत वक्त बिताया बहुत सारा काम किया मैं बहुत सारी यादें ले जा रही हू साथ। एक्ट्रेस का पोस्ट किसी को भी भावुक कर सकता है।