
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या की खबर से पूरा देश हिल गया है। हर तरह घटना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि कैसे 12 साल के बच्चे इतनी घिनौनी घटना तो अंजाम दे सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपी बच्चों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन घटना को लेकर अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपना विरोध जताया है। उन्होंने मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
घटना को लेकर रानी चटर्जी का फूटा गुस्सा
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर इंस्टा स्टोरी अपडेट की है और घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। रानी ने घटना को शेयर करते हुए लिखा- जब तक इसके लिए स्टॉग कानून नहीं बनेगा, ये नहीं रुकेगा..शेम। रानी घटना की बहुत निंदा कर रही हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर ही है। वाकई ये घटना शर्मसार कर देने वाली है..देशभर में घटना को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। फैंस भी रानी की पोस्ट का समर्थन कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आज ही रिलीज हुआ ट्रेलर
काम की बात करें तो एक्ट्रेस की मचऑवेटेड फिल्म दीदी नंबर वन का ट्रेलर रिलीज हो गया है।बी4यू पर ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में रानी तीन सौतेले भाई की बहन है और तीनों भाइयों से जान से ज्यादा प्यार करती हैं लेकिन सौतेली मां के मरने के बाद भाइयों की जिम्मेदारी रानी पर आ जाती है।ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।फैंस जमकर एक्ट्रेस की एक्टिंग और फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।