newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रानी चटर्जी को मिला प्यार में धोखा!, नहीं सही जा रही जुदाई

Rani Chatterjee viral Song: एक यूजर ने लिखा-वाह ये गाना बहुत ही प्यारा बा। एक अन्य ने लिखा- हमारा फेवरेट गाना है बहुत सुनती हूं रानी जी। एक दूसरे ने लिखा- मेरा पसंदीदा पता नहीं कितनी बार सुना होगा ये गाना। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

नई दिल्ली।रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों की क्वीन हैं। उन्होंने हर बड़े स्टार्स के साथ काम किया है लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते पर एक्ट्रेस ने अपनी पहचान खुद इंडस्ट्री में बनाई है। एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्मों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं लेकिन अब लगता है कि हंसमुख रानी को किसी की नजर लग गई है। एक्ट्रेस ने रोता हुआ वीडियो शेयर किया है और अपने फैंस को भी रूला दिया है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या पोस्ट किया है जिससे फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।


टूट गया रानी का दिल

रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो रोते हुए दिख रही हैं और प्यार में मिले धोखे से परेशान हैं। रानी का पति उनको टाइम न देकर किसी और औरत के साथ समय बिता रहा है। ये देखकर रानी और उनके फैंस का दिल टूट गया है..लेकिन घबराने की बात नहीं है क्योंकि ये रानी का पुराना गाना है जिसे रानी ने शेयर किया है और लिखा है-केहू हमारा से ज्यादा तोहके प्यार करे ता जानी। ये गाना काफी पुराना है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी गाने को सुनकर भावुक हो रहे हैं।


फैंस हुए भावुक

एक यूजर ने लिखा-वाह ये गाना बहुत ही प्यारा बा। एक अन्य ने लिखा- हमारा फेवरेट गाना है बहुत सुनती हूं रानी जी। एक दूसरे ने लिखा- मेरा पसंदीदा पता नहीं कितनी बार सुना होगा ये गाना। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रानी ने एक साथ 11 फिल्में साइन की हैं। मतलब आने वाला साल रानी के लिए बहुत अच्छा होने वाला है। फिल्हाल वो सास-बहू चली स्वर्गलोक में दिखने वाली हैं।