newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रिया ब्यूटी पार्लर के सेट पर रानी चटर्जी की मस्ती, शेयर की BTS फोटोज

Rani Chatterjee Share BTS photos: यूजर को रानी की फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- मैम नया किरदार बहुत ही शानदार और दिलचस्प अभिनय, चेहरे के भाव बेहतरीन तस्वीरें किसी का भी दिल जीत सकती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्यूट और बड़ी एक्ट्रेसेस रानी चटर्जी को किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं। एक्ट्रेस की फिल्में इतनी पारिवारिक होती है कि पूरे परिवार के साथ फिल्म को देखा जाता है। इतना ही नहीं रानी को अपनी सोलो और एक्शन से भरी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। रानी की लेटेस्ट फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर टीवी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को आप 7 जून को टीवी पर देख पाएंगे लेकिन इसके साथ ही रानी ने सोशल मीडिया पर बहुत प्यारी-प्यारी फोटोज पोस्ट की हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या शेयर किया है।


ब्यूटी पार्लर वाली बन शानदार लगी एक्ट्रेस

रानी चटर्जी ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर के सेट से बीटीएस फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में रानी पार्लर वाली दीदी की तरह लग रही हैं। एक्ट्रेस हाथ में शीशा लेकर खुद की खूबसूरती को निहार रही हैं। जबकि एक फोटोज में एक्टर एक महिला को सजा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हरे भरे खेतों के बीच भी फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 7 तारीख को आ रही है प्रिया सबको सजाने सिर्फ @b4ubhojpuri पर प्रिया ब्यूटी पार्लर 7 जून शाम 6: 30 और 8 जून सवेरे 9 :45। बता दें कि फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)


कल रिलीज होने वाला है ट्रेलर

यूजर को रानी की फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- मैम नया किरदार बहुत ही शानदार और दिलचस्प अभिनय, चेहरे के भाव बेहतरीन तस्वीरें किसी का भी दिल जीत सकती हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी मुस्कान बहुत ही प्यारी है, जो आपको दूसरों से अलग बनाती है। काम की बात करें तो रानी की अम्मा फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है।