newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रानी चटर्जी की जिंदगी की में आया नया साथी! फोटो शेयर कर दी जानकारी

Bhojpuri actress Rani Chatterjee shared traveling photos on Instagram: काम की बात करें तो रानी फिलहाल दीदी नंबर-1 की शूटिंग कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी समय गांव में बिताया और कई मजेदार वीडियोज भी शेयर की थी। इसके अलावा रानी की दूसरी फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है

नई दिल्ली। भोजपुरी रानी चटर्जी सिनेमा की बहुत प्यारी एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया क्वीन हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए हर छोटी से छोटी चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिससे फैंस भी उनसे कनेक्टिड रहते हैं। सोशल मीडिया पर रानी को 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और उनकी हर अपकमिंग फिल्म पर प्यार लुटाते हैं। अब रानी की जिंदगी में किसी नए साथी की एंट्री हो चुकी है, जिसके बिना वो नहीं रह सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की जिदंगी में कौन आया है।


रिलैक्सिंग मोड में रानी चटर्जी

रानी ने सोशल मीडिया पर अपना डेली रूटीन शेयर किया है, जिसमें वो काम से ब्रेक लेकर रिलेक्सिंग टाइम बिता रही हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि रानी बहुत कैजुअल लुक में दिख रही हैं और सिर पर टोपी भी लगा रखी है। रानी ने हाथ में हॉट कॉफी ले रही है, जिसे वो खूब एंजॉय कर रही हैं। इसी के साथ रानी ने कैप्शन में लिखा है- सफर का साथी, मेरा कॉफी…। एक्ट्रेस के कैप्शन से साफ है कि रानी का साथी कॉफी ही है, जो उनका साथ हर सफर में देता है। पोस्ट के नीचे भी फैंस लगातार रानी पर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स एक्ट्रेस के पोस्ट पर हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।


कर रही दीदी नंबर-1 की शूटिंग

काम की बात करें तो रानी फिलहाल दीदी नंबर-1 की शूटिंग कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी समय गांव में बिताया और कई मजेदार वीडियोज भी शेयर की थी। इसके अलावा रानी की दूसरी फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक टीवी सीरियल में भी काम किया था, जिससे उनका रोल खत्म हो गया है।