
नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं में रानी चटर्जी का नाम भी आता है। अब रानी चटर्जी ने इतनी सारी फिल्मों में काम किया है जिनकी गिनती उंगलियों पर कर पाना मुश्किल है। टीवी हो या सिनेमा..हर जगह पर रानी का जलवा देखने को मिलता है। लेकिन पिछले काफी दिनों से एक्ट्रेस मीटू टाइम बिता रही हैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन जिम वीडियो पोस्ट कर रही हैं लेकिन इसी बीच रानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बता रही हैं कि जिदंगी में उन्हें कितने धोखे मिले हैं।
View this post on Instagram
रानी को लिए हजार धोखे
रानी चटर्जी ने एक वीडियो अपनी स्टोरी पर पोस्ट किया है, जिसमें वो किसी पॉडकास्ट में दिख रही हैं। वीडियो काफी पुराना है लेकिन रानी ने इसे अब शेयर किया है। वीडियो में रानी कह रही है- धोखे सबको मिलते हैं, मुझे भी मिले हैं। मुझे फ्रेंडशिप में धोखे मिले हैं..प्यार में धोखे मिले हैं..लेकिन इन सब में अच्छी बात ये है कि मैं इतनी ज्यादा स्टॉग हो गई कि जब जब मुझे धोखा मिला, मैं उन परिस्थियों में निखर कर आती हूं…और सबको यही करना चाहिए। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- धोखे सबको मिलते हैं, ये तो रिश्ते या दोस्ती के ‘नियम और शर्तें’ हैं..।
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो
रानी की वीडियो को अलग अलग अकाउंट से वायरल किया जा रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- रानी जी सबसे अच्छा है अकेले रहना। एक दूसरे यूजर ने लिखा-इतना धोखा आपको ही क्यों मिलता है जी? आप इतना क्यूट हो धोखा देने वाला भी प्राउड फील करता होगा, कि रानी को धोखा दिया है। एक अन्य ने लिखा-पर क्यों सचे या सीधे इंसान के साथ ऐसा क्यों होता है ये बताओ।