newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रानी चटर्जी की लगी डबल ड्यूटी, शूटिंग के साथ-साथ कर रही बेबी केयर, देखें प्यारा सा वीडियो

Rani Chatterjee with a little baby video: फैंस भी प्यारी सी वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इनका खुद का बच्चा बहुत भाग्यशाली होगा, उसे इतनी देखभाल करने वाली माँ मिलने वाली है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि ये बच्चा रानी का ही है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस की फिल्में लगातार फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। एक्ट्रेस को  यूपी से लेकर बिहार तक में पसंद किया जाता है क्योंकि उनकी फिल्में सामाजिक और पारिवारिक होती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म दूधो नहाओ पूतो फलो की शूटिंग शुरू कर दी है,जहां वो सेट पर डबल ड्यूटी कर रही हैं और उन्हें ये करने में बहुत मजा भी आ रहा है। एक्ट्रेस ने सेट का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस भी रानी को अच्छी मां का दर्जा दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है


बेबी के साथ रानी का मी टाइम

रानी ने फिल्म  दूधो नहाओ पूतो फलो के सेट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक बहुत छोटे बच्चे के साथ दिख रही है। एक्ट्रेस बच्चे को प्यार से अपनी गोदी में सुना रही हैं..,उसके साथ खेल रही हैं और शूटिंग से बच्चे को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका भी पूरा ध्यान रख रही हैं। वीडियो देखकर किसी को भी टाइनी बेबी और रानी पर प्यार आ जाएगा। रानी की भले भी अभी तक शादी नहीं हुई है लेकिन वो बच्चे का ध्यान एक मां की तरह रख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा-दूधो नहाओ पूतो फलो की शूट चल रही है साथ में बेबी की केयर भी on camera and off camera..।


वीडियो पर फैंस ने बरसाया प्यार

फैंस भी प्यारी सी वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इनका खुद का बच्चा बहुत भाग्यशाली होगा, उसे इतनी देखभाल करने वाली माँ मिलने वाली है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि ये बच्चा रानी का ही है..एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं दोनों। बता दें कि हर कोई रानी की पोस्ट पर लिख खोकर प्यार लुटा रहा है।