
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के चर्चे पूरे यूपी बिहार में होते हैं क्योंकि एक्ट्रेस सीरियल से लेकर फिल्मों तक में ऐसे किरदार निभाती हैं, जो शानदार होते हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में बेटी हमारी अनमोल सीरियल में देखा गया था, जिसमें वो टाटावली का रोल प्ले कर रही थी, अब उनका किरदार खत्म हो चुका है। रानी ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी और एक भावुक नोट लिखा था। रानी अब अपने घर पर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं लेकिन कुछ खास तरीके से। वो कैसे हम आपको बताते हैं।
कोरियन फिल्मों की दीवानी रानी
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं और निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम चुकी हैं। लेकिन खुद भोजपुरी स्टार होकर रानी कोरियन फिल्मों की दीवानी हैं। जी हां, रानी इस वक्त अपने घर पर क्वालिटी समय बिता रही हैं, क्योंकि उनका सीरियल बेटी हमारी अनमोल से किरदार खत्म हो गया है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी बड़ी एलसीडी पर कोरियन रोमांटिक फिल्म देख रही हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- होम…मेरा बेस्ट टाइम। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है, रानी घर पर बहुत चिल रही हैं और अपने फेवरेट चीजें कर रही हैं।
View this post on Instagram
रील्स बनाने में माहिर रानी चटर्जी
बता दें कि रानी चटर्जी सोशल मीडिया का जाना-माना चेहरा है और उन्हें सोशल मीडिया पर 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। रानी अपने इंस्टा पर रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं, जो फैंस को खूब भाता है। एक्ट्रेस की हर वीडियो को फैंस के द्वारा खूब सराहा जाता है। रानी रील्स बनाने से भी पीछे नहीं हटती है। वो कॉमेडी से लेकर भावुक कर देनी वाली वीडियोज बनाती हैं।