
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का भोजपुरी सिनेमा में बड़ा नाम है और वो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस बीते काफी सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और खूब पैसा भी कमाया है। रानी बहुत लग्जरी लाइफ जीती हैं लेकिन विलेज लाइफ को खूब पसंद करती हैं। एक्ट्रेस को हाल ही में चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा गया, एक्ट्रेस ने चूल्हे पर बैठकर गर्मी में गोल-गोल रोटियां बनाई लेकिन इसके साथ ही रानी का बड़ा नुकसान हो गया, वो क्या है, हम आपको बताते हैं।
View this post on Instagram
फैंस को भा गया रानी का अवतार
रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर छोटी से छोटी चीज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और फैंस को भी एक्ट्रेस के हर पोस्ट को खूब प्यार लुटाते हैं। अब रानी ने सोशल मीडिया पर बहुत प्यारी सी वीडियो शेयर की है,जिसे देखकर फैंस को उनके गांव वाले दिन याद आ गए हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चूल्हे पर बैठकर रोटियां बना रही हैं। एक्ट्रेस एकदम गोल-गोल रोटियां बना रही है लेकिन एक्ट्रेस की रोटी फूलने की बजाय जल जाती है। ये बात रानी के फैंस ने भी नोटिस कर ली है और वो इसे लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
दीदी नंबर-1 के सेट पर बनाई रोटियां
एक यूजर ने लिखा- दीदी आपकी रोटी नहीं फूल रही है। एक दूसरे ने लिखा- देसी खाना खाने का अलग ही मजा है। एक अन्य ने लिखा- दीदी आपकी रोटी बहुत मस्त बन गई है…मुझे भी खाना है 1 रोटी मिलेगी क्या। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। वहीं रानी ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा- “सेट की कुछ चीजें बहुत अच्छी लगती हैं असल जीवन में अपनी नानी दादी अपनी मम्मी को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखती थीं दीदी नंबर 1 के सेट पर ये करने का मौका मिला.. गाओ के जीवन की भी अपनी एक बहुत प्यारी खुबसूरती है… और नोट किया मुझे रोटियां बनानी आती है”