newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rani Chatterjee: बच्चों और मेमने के साथ रानी चटर्जी ने जिया अपना बचपन, एंजॉय कर रही हर पल

Bhojpuri actress Rani Chatterjee’s film Didi No.1 Shooting begins: रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर बहुत सारी स्टोरी अपडेट की है, जिसमें वो बच्चों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस बच्चों के साथ ई-रिक्शे में मस्ती कर रही है और बच्चों के चेहरे पर भी खुशी दिख रही हैं।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया की क्वीन हैं। एक्ट्रेस हर छोटी चीज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस बहुत बिजी है क्योंकि एक फिल्म एक्ट्रेस की रिलीज के तैयार है और दूसरी फिल्म की शूटिंग एक्ट्रेस कर रही हैं। हालांकि इसके बीच ही रानी अपने बचपन के दिनों को याद कर रही हैं और छोटे बच्चों के साथ मस्ती कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी फिलहाल कहां है।

बच्चों के साथ जिया रानी ने अपना बचपन

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर बहुत सारी स्टोरी अपडेट की है, जिसमें वो बच्चों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस बच्चों के साथ ई-रिक्शे में मस्ती कर रही है और बच्चों के चेहरे पर भी खुशी दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने मस्तीभरी वीडियो पर “बचपन कहां”  गाना लगा रखा है, जो बिल्कुल फिट बैठता है। रानी अपने बचपन के दिनों को एंजॉय कर रही है, जबकि एक वीडियो में उन्होंने बकरी का बच्चा या मेमने को गोद में उठा रखा है और उसे खूब दुलार कर रही हैं। दोनों ही वीडियो बहुत प्यारे हैं।

दीदी नंबर-1 में बिजी रानी

बता दें कि रानी ये मस्ती भरे पल अपनी अपकमिंग फिल्म दीदी नंबर-1 की शूटिंग के दौरान बना रही हैं। एक्ट्रेस की नई फिल्म की शूटिंग चल रही हैं, जिसके लिए वो किसी गांव में शूटिंग कर रही हैं।इसके अलावा एक्ट्रेस की बड़की बहू और छोटकी बहू का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसके ट्रेलर को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी ट्रेलर को देखा जा रहा है। वही इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ काजल राघवानी भी है, जो उनकी देवरानी का रोल प्ले कर रही हैं। ये फिल्म कॉमेडी से भरी है और फिल्म में आपको गांव में परिवारों में होने वाली खट्टी-मिट्ठी नोंकझोंक भी देखने को मिलेगी।