नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल रानी चटर्जी सबकी फेवरेट हैं। वो हर जोनर की फिल्में करती हैं।कभी वो किसी के घर की बहू बनती हैं, तो कभी पुलिस वाली। वो कभी बड़ी बहन के किरदार में दिखती हैं तो कभी कभी बड़ी बहू के किरदार में…मतलब रानी एक साथ बहुत सारे किरदारों के लिए जानी जाती हैं लेकिन इसी के साथ रानी को अध्यात्म के लिए जाना जाता है। वो बहुत धार्मिक किस्म की इंसान है और हर धर्म को मानती है। अब एक्ट्रेस बप्पा की शरण में पहुंच गई हैं।
View this post on Instagram
सादगी में चूर दिखीं रानी
गणेश चतुर्थी के मौके पर रानी चटर्जी को बप्पा की शरण में देखा गया है। रानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है,जिसमें वो पीले रंग के सूट में दिख रही हैं।रानी का लुक बहुत सिंपल है। फोटो में रानी गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं। रानी ने बप्पा से आशीर्वाद लेते हुए लिखा-सब को प्यार आशीर्वाद देने आए बप्पा। रानी ने सबके लिए दुआ की है। फैंस भी रानी का ये अवतार देखकर बहुत खुश हैं।
View this post on Instagram
फैंस ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने लिखा-हैप्पी गणेश चतुर्थी दीदी…आप पर भगवान गणेश की कृपा ऐसे ही बनी रहे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपका सादगी से भरा रूप सबको बहुत प्यारा लगता है..। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रानी एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। जिसमें सास बहू चली स्वर्गलोक शामिल हैं। रानी एक फिल्म में पुलिसिया अवतार में भी दिखने वाली हैं, हालांकि उस फिल्म का नाम क्या होगा…इस पर सस्पेंस बरकरार है।