नई दिल्ली।भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस बैक टू बैक फिल्में और गाने लेकर आती रहती हैं। इतना ही नहीं रानी के डांस वीडियोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। रानी ने फिल्म इंडस्ट्री को 10 साल से ज्यादा दिए हैं और वो अब 40 साल से ऊपर की हो गई है लेकिन आज तक सिंगल हैं। हालांकि रानी का शादी का प्लान क्या है और वो कब शादी करने वाली हैं..इसको लेकर रानी ने खुद जानकारी दी है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या कहा है।
ऑस्क भी सेशन में दिया जवाब
रानी अपने फैंस को इम्प्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं और ऑस्क भी सेशन करती हैं। रानी ने एक बार फिर फैंस के सवालों के जवाब दिए। फैंस ने रानी से कई सवाल पूछे, साथ ही फैंस ने रानी की खूबसूरती की भी खूब तारीफ की है। एक फैन से रानी ने उनकी शादी को लेकर सवाल किया। फैन ने पूछा- शादी कब करोगे आप,हम बचपन से आपको देखते आ रहे हैं, अब आपके पति को भी देखना है। इस पर रानी जवाब देती है- फैमिली तो तैयारी में है, बस जो दिन तय होगा, हो जाएगी। एक्ट्रेस की बातों से तो लग रहा है कि रानी भी शादी के लिए तैयार हैं, अब बस ऑफिशियल होना बाकी है।
View this post on Instagram
कई फिल्में कर रहीं रानी
बता दें कि रानी चटर्जी के अफेयर के चर्चे पवन सिंह के साथ उठे थे लेकिन कभी भी दोनों ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की। उसके बाद रानी ने सिर्फ अपने काम पर फोकस किया है।आज रानी एक साथ कई फिल्मों में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस की ”बड़की बहू छुटकी बहू” रिलीज हो चुकी है और जल्द ही ”बड़की बहू छुटकी बहू”-2 की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।