
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को आज परिचय की जरूरत नहीं है।एक्ट्रेस की पुरानी फिल्में सोशल मीडिया पर आज भी पसंद की जाती हैं और यूपी से लेकर बिहार तक में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं लेकिन अब फैंस को रानी की झलक देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि रानी ने अब भोजपुरी सिनेमा को अलविदा कह दिया है..। ये खबर सामने आने के बाद फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।
काम से लिया ब्रेक!
रानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और लगातार फिल्मों की शूटिंग करती रहती हैं।उन्होंने हाल ही में परिणय सूत्र नाम की फिल्म की शूटिंग पूरी की है लेकिन उनके हालिया स्टेटस ने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने अपनी डीपी हटा दी है और उसपर लिखा है- ऑफ..। रानी ने इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की है जिसपर लिखा है- ऑफ…टेकिंग ए लिटिल ब्रेक..। एक्ट्रेस के स्टेटस से साफ है कि वो कुछ दिनों के लिए पर्दे से दूर रहने वाली है लेकिन उनका स्टेटस देखकर फैंस अभी से रानी को मिस करने लगे हैं।
View this post on Instagram
फैंस को आई रानी की याद
एक यूजर ने सवाल कर पूछा- कहां जा रही हैं आप..आपके बिना भोजपुरी सिनेमा अधूरा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अरे..हम तो सिर्फ आपकी फिल्में ही देखते हैं..अगर आप नहीं होगीं तो हम फिल्म देखना छोड़ देंगे। जबकि एक अन्य ने लिखा- आराम भी जरूरी है रानी जी..जल्दी वापस आना। काम की बात करें तो रानी ने परिणय सूत्र की शूटिंग की पूरी कर ली है और उनकी अम्मा टीवी पर रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा उनकी घमंडी बहू और चुगलखोर बहुरिया, सास बहू चली स्वर्गलोक जैसी फिल्म भी आने वाली है।