newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सेट पर रानी चटर्जी ने गिराई बिजली, बलखाती कमरिया से माहौल को बनाया सुपरहॉट

Rani Chatterjee dance video: रानी ने ऐसा डांस किया है कि खुद सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने इमोजी पोस्ट कर तारीफ की हैं। रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपकमिंग फिल्म…. Last day दूधो नहाओ पूतो फलो।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी की फिल्में, गाने और बयान हर चीज सुर्खियों के बीच जाती है। ये साल रानी के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि उनकी झोली में बहुत सारी फिल्में हैं, जिन्हें वो धीरे-धीरे निपटा रही हैं। साल की शुरुआत में ही रानी ने एक साथ 40 फिल्म साइन की थी और वो पूरी शिद्दत से फिल्में कर भी रही है। एक्ट्रेस ने हाल ही में परिणय सूत्र नाम की फिल्म की शूटिंग पूरी की थी लेकिन अब उन्होंने एक और फिल्म दूधो नहाओ पूतो फलो की शूटिंग पूरी कर ली है और सेट पर आखिरी दिन धमाल मचा दिया है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या किया है।


सेट पर रानी का जलवा

रानी चटर्जी ने अपनी लेटेस्ट फिल्म दूधो नहाओ पूतो फलो की शूटिंग पूरी कर ली है और सेट पर आखिरी दिन जबरदस्त डांस किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पंखे के पास खड़ी हैं और साड़ी अपनी अपनी कमर बलखा रही हैं। एक्ट्रेस के बाल भी उनके डांस में पूरा साथ दे रहे हैं और रानी कमाल का डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अरविंद अकेला कल्लू के गाने कातिल बा फिगर पर डांस किया है।


रानी के डांस पर फिदा हुए फैंस

रानी ने ऐसा डांस किया है कि खुद सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने इमोजी पोस्ट कर तारीफ की हैं। रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अपकमिंग फिल्म…. Last day दूधो नहाओ पूतो फलो। एक यूजर ने रानी की तारीफ कर लिखा- मुझे आपका कैमरामैन बनना है जो आपकी सारी रील्स शूट करता है और एडिट भी करता है…मैं इसे अब और नहीं देख सकता। एक अन्य ने लिखा- चलती फिरती कोकीन है कोकीन। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की सास-बहू चली स्वर्गलोक, चुगलखोर बहुरिया, परिणय सूत्र फिल्म जल्द ही आने वाली है।