
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं। उनकी फिल्में और बयान दोनों ही बहुत बोल्ड होते हैं। इन दिनों रानी जमुनिया सीरियल में मधुमति का रोल निभा रही हैं लेकिन उसके साथ की मायके की टिकट कटा दी पिया, प्रिया ब्यूटी पार्लर और अम्मा फिल्म भी आ रही है लेकिन इसी बीच रानी का जिम लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस एक्ट्रेस के लुक की तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने अपने लुक से कैसे फैंस का दिल जीत लिया है।
View this post on Instagram
जिम वियर में प्यारी लगी रानी
ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी चटर्जी सोशल मीडिया क्वीन् हैं और वो जिम में खूूब मेहनत करती हैं। एक्ट्रेस पिछले काफी महीनों से जिम में वर्कआउट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने वजन को भी कंट्रोल कर लिया है। अब एक्ट्रेस ने जिम वियर के साथ सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं और अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस ने फोटोज में ब्लैक जिम वियर पहना है और ब्लू् टॉप भी पहना है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-नमस्ते सोमवार #loveyourself #workonyourself #ranichatterjee बहुत से लोग मेरे बारे में नहीं जानते कि मुझमें बहुत ज्यादा धैर्य है।
यूजर्स ने की तारीफ
रानी की फोटोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया मैम, आने वाला दिन बहुत बढ़िया है, आपका जिम वर्कआउट बहुत बढ़िया है मैम। एक दूसरे यूजर ने लिखा-जिम सेक्सी लुक कितना हार्ड बॉडी। एक अन्य ने लिखा- अच्छा और प्यारा और भव्य और सुंदर। फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि टीवी सीरियल जमुनिया से एक्ट्रेस का रोल पूरा हो चुका है और उन्होंने अपना शूट पूरा भी कर लिया है।