newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भोजपुरी इंडस्ट्री के अश्लील गानों पर बोली रानी चटर्जी, कहा- सब गड़बड़ कर देते हैं…

Rani Chatterjee On Bhojpuri industry: बता दें कि रानी खुद अपने करियर में बोल्ड फिल्मों से लेकर अश्लील गानों तक में काम कर रही हैं। उन्होंने खुद इरोटिका फिल्म मस्तराम में काम किया था, जिसके सीन्स को परिवार के बीच बैठकर नहीं देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने घघरी पहन के जैसे गाने किए हैं।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं, उनकी फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस फिलहाल अम्मा नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसका शुभारंभ दो दिन पहले ही हुआ है। फिल्मों  के साथ-साथ रानी पॉडकास्ट भी कर रही हैं। हाल ही में उन्हें एक पॉडकास्ट में देखा गया, जहां उन्होंने भोजपुरी के अश्लील गानों पर खुलकर बात की और कहा कि दिखाना है तो भोजपुरी की दोनों साइड्स दिखाइए। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या-क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hindirush (@hindirush)


अश्लील गानों पर बोली रानी चटर्जी

एक न्यूज वेबसाइट को दिए पॉडकास्ट में रानी को देखा गया,जिसका वीडियो रानी ने अपने सोशल मीडिया पर डाला है। रानी से सवाल किया कि भोजपुरी के अश्लील गानों को लेकर आपका क्या कहना है। इस पर रानी कहती है कि अक्सर लोग भोजपुरी एलबम और गानों को मिक्स कर देते हैं, इसलिए सब गड़बड़ हो जाता है। अगर भोजपुरी सिनेमा की बात करें तो वहां की पुरानी फिल्मों के गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता है। आज रील पर जितने भी अच्छे गाने वायरल हो रहे हैं, वो फिल्म के हैं..एलबम के नहीं है। हालांकि इस दौरान रानी ने अश्लील गानों पर कुछ नहीं कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hindirush (@hindirush)


मस्तराम में काम कर चुकी हैं रानी

बता दें कि रानी खुद अपने करियर में बोल्ड फिल्मों से लेकर अश्लील गानों तक में काम कर रही हैं। उन्होंने खुद इरोटिका फिल्म मस्तराम में काम किया था, जिसके सीन्स को परिवार के बीच बैठकर नहीं देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने घघरी पहन के जैसे गाने किए हैं। हालांकि रानी हमेशा कहती हैं कि अश्लील गानों को ज्यादा प्यार नहीं दिया जाना चाहिए, ऐसा करने से भोजपुरी सिनेमा की ग्रोथ पर असर पड़ेगा। अब रानी भी पारिवारिक फिल्मों ही करती हैं जिसमें वो दीदी, बहू या भौजी का रोल निभाती हैं।