
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल हैं। भोजपुरी क्षेत्र में एक्ट्रेस की बेहद पॉपुलैरिटी है। रानी चटर्जी जहां भी जाती हैं उन्हें एक झलक देखने के लिए फैंस की लाइन लग जाती है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस रानी चटर्जी की नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। रानी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आज रानी ने फैंस को शूटिंग के बिहाइंड द सीन की कई झलकियां दिखाई हैं। तो चलिए बताते हैं क्या है इन झलकियों में खास!
रानी चटर्जी की रील वीडियो:
रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। ये एक BTS वीडियो है। इस वीडियो में रानी शूट के लिए रेडी होती दिखाई दे रही हैं। वीडियो के साथ रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा भी है- ”दिन की शुरुआत ब्राइट स्माइल के साथ” एक्ट्रेस वीडियो में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अपने शूट और शूट के लुक कई वीडियोज अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
रानी चटर्जी के फैंस के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। क्योंकि कल रानी की फिल्म ”जय संतोषी मां” वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जायेगा। रानी चटर्जी की फिल्म ”जय संतोषी मां” कल यानी 22 फरवरी को शाम 6 बजे, ज़ीबाइस्कोप पर दिखाई जाएगी। एक्ट्रेस ने फिल्म के बारे में पोस्ट कर खुद कैप्शन में लिखा है- ”भक्ति, धैर्य अउर कृपा के अद्भुत गाथा। कइसे एगो साधारण नारी के अटूट भक्ति से बदलल ओकरे किस्मत के कहानी? वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ‘जय संतोषी माँ’, 22 फरवरी शाम 6 बजे, सिर्फ ज़ीबाइस्कोप पर।”
View this post on Instagram
काम की बात करें तो रानी चुगलखोरी बहुरिया की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया और सास बहू चली स्वर्गलोक पाइपलाइन में है। इन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक ट्रेलर सामने नहीं आया है।