newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र…”,रानी चटर्जी ने शुरू की नई फिल्म शूटिंग

Rani Chatterjee new film hum hain jethani: रानी ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और फैंस को अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है।एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो डाली है जिसमें वो पिंक कलर की साड़ी दिख रही हैं और कैमरे पर अपने सीन को चेक कर रही हैं

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी की वो अदाकारा हैं, जिन्हें अपने बयानों और फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। इस वीकेंड पर रानी की  मायके की फिल्म कटा दे दिया पिया टीवी पर रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस की प्रिया ब्यूटी पार्लर और अम्मा भा आने वाली है लेकिन इसी बीच रानी ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से वीडियो पोस्ट किया है तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की नई फिल्म कौन सी हैं।

नई फिल्म की शूटिंग की शुरू

रानी ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और फैंस को अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है।एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो डाली है जिसमें वो पिंक कलर की साड़ी दिख रही हैं और कैमरे पर अपने सीन को चेक कर रही हैं। रानी ने वीडियो पर लिखा- मेरी नई फिल्म हम हैं जेठानी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वीडियो में रानी का अगले सीन के लिए टचअप किया जा रहा है। मतलब रानी का शेड्यूल अब बहुत बिजी रहने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti Gauuba (@jyotigauba)


टीवी पर आने वाली है लेटेस्ट फिल्म

फैंस भी रानी को नई फिल्म की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसी ही पारिवारिक फिल्म बनाती रहे और हमारे संस्कार को बनाए रखें। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इंतजार रहेगा आपकी नई फिल्म का। काम की बात करें तो रानी की बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं साथ ही एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। रानी बिना जिम जाए नहीं रहती हैं और जिम की मोटिवेशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।