
नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा में मल्टी टैलेंटिड एक्टेसेस में रानी का भी नाम आता है, जो अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती है। उनकी लेटेस्ट मजेदार फिल्म मायके की फिल्म कटा दे दिया पिया टीवी पर17 मई ,शनिवार शाम 6.30 बजे और, 18 मई, रविवार सुबह 9.45 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज होने वाली है लेकिन अब एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लेकर मी टाइम निकाला है और सैलून में जाकर खुद का मैकओवर किया है…। एक्ट्रेस ने अपने नए लुक से सबको चौंका दिया है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
रानी का बदला लुक
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया अपडेट किया है और उसपर अपने सैलून टाइम की वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में एक्ट्रेस अपना हेयर स्टाइल बदलवा रही हैं। हेयर ड्रेसर रानी के बालों को कर्ल कर रहे हैं और बालों को बाउंस कर रहे हैं। रानी ने अपने बालों को कलर भी बदलवाया है। एक्ट्रेस का हेयर कलर काफी प्यारा लग रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- नया हेयर कट कैसा लग रहा है ?? धन्यवाद इरफ़ान मुझे साधारण हेयर कट का सुझाव देने के लिए।
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आया हेयरकट