newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नया हेयरकट लेकर रानी चटर्जी ने किया सबको हैरान, सिंपल और ब्यूटीफुल लगी एक्ट्रेस

Rani Chatterjee New hairlook: एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल फैंस को भी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- आपका हर हेयरस्टाइल बहुत शानदार है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए इरफ़ान जी को हार्दिक बधाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- अंखिया में प्यार के समाइल बा दुनिया

नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा में मल्टी टैलेंटिड एक्टेसेस में रानी का भी नाम आता है, जो अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती है। उनकी लेटेस्ट मजेदार फिल्म  मायके की फिल्म कटा दे दिया पिया टीवी पर17 मई ,शनिवार शाम 6.30 बजे और, 18 मई, रविवार सुबह 9.45 बजे B4U भोजपुरी चैनल पर रिलीज होने वाली है लेकिन अब एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लेकर मी टाइम निकाला है और सैलून में जाकर खुद का मैकओवर किया है…। एक्ट्रेस ने अपने नए लुक से सबको चौंका दिया है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


रानी का बदला लुक

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया अपडेट किया है और उसपर अपने सैलून टाइम की वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में एक्ट्रेस अपना हेयर स्टाइल बदलवा रही हैं। हेयर ड्रेसर रानी के बालों को कर्ल कर रहे हैं और बालों को बाउंस कर रहे हैं। रानी ने अपने बालों को कलर भी बदलवाया है। एक्ट्रेस का हेयर कलर काफी प्यारा लग रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- नया हेयर कट कैसा लग रहा है ?? धन्यवाद इरफ़ान मुझे साधारण हेयर कट का सुझाव देने के लिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by B4U Bhojpuri (@b4ubhojpuri)


यूजर्स को पसंद आया हेयरकट

एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल फैंस को भी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- आपका हर हेयरस्टाइल बहुत शानदार है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए इरफ़ान जी को हार्दिक बधाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- अंखिया में प्यार के समाइल बा दुनिया. बिंदिया बुझाला ऐसे जैसे चांद सजावले बड़े, भगवान बड़ी फुरसत से तोहरा के बनावले बड़े। एक दूसरे यूजर ने लिखा- दी अच्छी लग रही है आप नया हेयर कट सूट कर रहे हैं दी फूलदान भी लाइफ में एक रूटीन को फॉलो करें काई साई लाइफ बोरिंग हो जाती है चेंज जरूरी होता है दी। काम की बात करें तो रानी फिलहाल जिम में अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=B2Bi1oMYENs&t=281s