
नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकाराओं की जब बात होती है, तो रानी चटर्जी का नाम सबसे पहले आता है। एक्ट्रेस 2003 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस सीरियल से लेकर फिल्मों तक में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस सीरियल जमुनिया में दिख रही है,जिसमें मधुमिता का रोल प्ले कर रही हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने फैंस से गुफ्तगू की है और उन्होंने पकाने की कोशिश की है और वीडियो भी शूट की है,तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
रानी का कॉफी प्यार
ये बात तो सब जानते हैं कि रानी चटर्जी सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो फैंस से बात कर रही हैं। वीडियो मे रानी कहती हैं- दिन में 1 बजे कॉफी कौन पीता है..ये फिर कॉफी नहीं हैं..बल्कि मेरे लिए एनर्जी है..कॉफी मेरे लिए प्यार है…कॉफी के साथ मेरा गहरा रिश्ता है,सुबह उठते ही कॉफी,सेट पर जाते ही कॉफी…मेकअप से पहले कॉफी और रात को कॉफी। मेरा वीडियो बनाने का उद्देश्य ये था कि आई लव कॉफी…। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आज आप लोगों को पकाने का मूड था… #ranichatterjee ब्लैक कॉफ़ी के लिए मेरा प्यार।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने लिखा-हा हा जानता है हम! दोपहर का 1 बजा हो या रात का 3…कॉफ़ी .. कॉफ़ी.. कॉफ़ी। एक अन्य ने लिखा- जितना तुम्हारा प्यार कॉफ़ी के लिए है… उतना ही प्यार मुझे भी तुमसे है। एक दूसरे ने लिखा- संतोषी मां मूवी… भक्ति रोल आपका बढ़िया था…। काम की बात की जाए तो एक्ट्रेस और काजल राघवानी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज हो चुकी है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस उनकी अम्मा, प्रिया ब्यूटी पार्लर, चुगलखोर बहुरिया, मायके की टिकट कटा की पिया जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।