नई दिल्ली। कल हरतालिका तीज 2024 है और इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति की इच्छा के लिए व्रत रखती हैं। जहां बात तीज की हो तो भोजपुरी सिनेमा सबसे आगे रहता है। भोजपुरी सिनेमा की हर दूसरी फिल्म में या तो तीज का व्रत फिल्माया जाता है,या फिर छठ की पूजा। आज हम आपके लिए ऐसी वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें दो सौतन एक ही साथ, एक ही छत के नीचे मिलकर पति के लिए तीज का व्रत रखती हैं। जी हां,तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
बहुत प्यारा है गाना
तीज के मौके पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें मोनालिसा और रानी चटर्जी को एक साथ तीज का उपवास रखते हुए देखा जा रहा है।वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा को तीज का व्रत कर नहीं आता है तो रानी उन्हें तीज करने का तरीका बताती है, और बताती हैं कि कैसे पूजा करनी है,हालांकि वो नहीं जानती है कि मोनालिसा उनकी सौतन हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है क्योंकि तीज पर फिल्माया ये गाना बहुत प्यारा है। आप भी तीज के मौके पर इसका आनंद ले सकती हैं।
कॉमेडी से भरी है फिल्म
ये वीडियो फिल्म घरवाली-बाहरवाली का है।फिल्म कॉमेडी से भरी है और यूट्यूब पर उपलब्ध है। फिल्म में लीड रोल में आपको नमित तिवारी, रानी चटर्जी और मोनालिसा हैं। फिल्म को अब 47 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। फिल्म को कमलेश चौहान, चंद्र भूषण गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अजय श्रीवास्तव ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म पारिवारिक फिल्म है।