
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और शानदार एक्ट्रेस रानी चटर्जी की एक्टिंग की तारीफ हर कोई करता है। एक्ट्रेस की फिल्में पारिवारिक और सोलो होती हैं। एक्ट्रेस अकेले ही फिल्म को हिट कराने की गारंटी लेती हैं। एक्ट्रेस काम के साथ साथ अपनी फैमिली को भी समय देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को ईद सेलिब्रेट करते हुए देखा गया और उनका शानदार डांस भी खूब पसंद किया जा रहा है, तो चलिए जानते हैं कि रानी ने ईद के मौके पर क्या कुछ किया है।
View this post on Instagram
ऑफ व्हाइट ड्रेस में लगी प्यारी
रानी चटर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर ईद की फोटो और वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ दिख रही हैं। रानी ने ऑफ व्हाइट कलर का अनारकली पहना है और बालों को खुला रखा है। वीडियो में रानी मुबारका, मुबारका गाने पर डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस वीडियो में बहुत प्यारी लग रही हैं। बता दें कि रानी का असली नाम सबीहा शेख है और फिल्मों में आने के बाद डायरेक्टर ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी। जिसके बाद सबीहा का नाम रानी चटर्जी हो गया।
View this post on Instagram
रानी का ईद मूड
एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- चाँद नज़र आ गया… ईद मूड। फैंस को भी रानी के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस सफेद सूट में बहुत प्यारी लग रही हैं। ये सूट आप पर बहुत सूट कर रहा है… और आज तो चांद भी आपको देखकर शर्मा जाएगा। एक दूसरे ने लिखा- सबसे खूबसूरत और प्यारी लड़की…। एक अन्य ने लिखा- ईद मुबारक की हार्दिक शुभकामनाएं ये गाना इतना ज्यादा फेमस हो गया हैं कि सब पब्लिक को पसंद आ रहा है। काम की बात करें तो रानी का सीरियल जनुमिया काफी पसंद किया जा रहा है। सीरियल को आप शेमारू उमंग टीवी पर देख सकते हैं।