newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अपनी जानी दुश्मन को रानी चटर्जी ने किया बर्थडे विश, कहा- “मधुमती के पास आ जाओ”

Rani Chatterjee wish jamuniya: पोस्ट बहुत ही प्यारा है लेकिन बता दें कि जमुनिया के सेट पर दोनों ही एक दूसरे की दुश्मन हैं। मधुमति का रोल निभा रही रानी जमुनिया को अपने इशारों पर नचाना चाहती हैं लेकिन जमुनिया मधुमति का सारा प्लान फेल कर देती हैं।

नई दिल्ली।  भोजपुरी जगत की खूबसूरत और सीनियर अभिनेत्रियों में से एक रानी चटर्जी हर लुक, हर अंदाज और हर किरदार में कमाल लगती हैं। उनकी फिल्में, उनके सीरियल हमेशा से लीक से हटकर होते हैं और यही वजह है कि ये फैंस को खूब पसंद आते हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी इन दिनों अपना सारा फोकस सीरियल जमुनिया पर कर रही हैं और अपना बेस्ट दे रही हैं लेकिन अब उन्होंने अपनी सबसे बड़ी दुश्मन को दिल से जन्मदिन की बधाई दी है। तो चलिए जानते  हैं कि वो कौन हैं और उन्होंने क्या लिखा है।


गले लगाकर दी बधाई

रानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वो जमुनिया को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। फोटोज में रानी ने जमुनिया उर्फ आलिया घोष को गले लगा रखा है और उन पर खूब प्यार लुटा रही हैं। कैप्शन में रानी ने लिखा- जमुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं सदा खुश रहो जीवन में हमेशा कामयाब रहो और मधुमती सबसे ज्यादा प्यार करती है तुम्हे जल्दी से मधुमती के पास आ जाओ… happy birthday baby।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shemaroo Umang (@shemarooumang)


पोस्ट बहुत ही प्यारा है लेकिन बता दें कि जमुनिया के सेट पर दोनों ही एक दूसरे की दुश्मन हैं। मधुमति का रोल निभा रही रानी जमुनिया को अपने इशारों पर नचाना चाहती हैं लेकिन जमुनिया मधुमति का सारा प्लान फेल कर देती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shemaroo Umang (@shemarooumang)


शो में हैं जानी दुश्मन

फिलहाल के शो के ट्रैक में जमुनिया भाग गई है और मधुमति ने उसे ढूंढने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया है। अब भले ही सेट पर दोनों दुश्मन हैं लेकिन असल जिंदगी में अच्छे को स्टार भी हैं। पोस्ट शेयर होने के बाद रानी के फैंस भी आलिया को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जमुनिया। एक अन्य ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मासूम बच्ची।