नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कोई भी चीज वायरल हो सकती है। आज कल स्क्रोलिंग का जमाना है, और कब क्या कितना किसको पसंद आ जाए..ये कहा नहीं जा सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो मुसलमान होकर हिंदू-देवी देवताओं की पूजा करने की बात कर रही हैं। रानी ने इस चीज का भी खुलासा किया है कि उन्हें रानी नाम भगवान शिव की वजह से मिलता है तो चलिए अपने धर्म और हिंदू धर्म को लेकर रानी का क्या कहना है।
वायरल हो रहा इंटरव्यू
ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी चटर्जी एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका असली नाम साबिया शेख हैं।रानी की मां का नाम गुलजार शेख हैं। रानी ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला था क्योंकि उनके डायरेक्टर का कहना था कि साबिया के नाम से वो ज्यादा लंबा सफर तय नहीं कर पाएंगी। अपने नाम की तरह ही रानी फिल्मों में हिंदू करेक्टर प्ले करती हैं और छठ,दिवाली, तीज जैसे त्योहार सेलिब्रेट करती रहती हैं लेकिन रानी का कहना है कि उन्होंने अपना नाम बदलकर कभी हिंदू धर्म का अपमान नहीं किया है, बल्कि लोगों ने मुझे कभी नमाज पढ़ते हुए नहीं देखा होगा, बल्कि पूजा-पाठ करते हुए देखा होगा।
भगवान शिव से मिला नाम
रानी ने कहा कि ये नाम उन्हें बाबा भोलेनाथ के मंदिर में मिला था और ये मेरे लिए कोई मामूली बात नहीं थी।उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। हालांकि लोगों ने हमेशा मुझ पर गलत इल्जाम लगाए हैं। मैंने फिल्मों के दौरान छट की,तीज की हर छोटी से छोटी बारीकी को सीखा है। बता दें कि रानी इस वक्त भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम हैं और वो 10 सालों से ज्यादा भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं।