
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस हैं और आज उन्हें परिचय की जरूरत नहीं है।एक्ट्रेस की पुरानी और नई फिल्में तक सोशल मीडिया पर आज भी पसंद की जाती हैं। एक्ट्रेस की सोलो फिल्में तक यूट्यूब पर कमाल करती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक ले रखा है और वो फैमिली टाइम एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फिल्म परिणय सूत्र की शूटिंग पूरी कर ली है लेकिन इसी बीच रानी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि फोटोज में क्या खास है।
View this post on Instagram
शिवलिंग से लिपट कर लिया आशीर्वाद
रानी चटर्जी ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और उन्होंने मन को मोह लेने वाली फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। एक्ट्रेस फोटो में गाड़ी में बैठी हैं और उनकी गोद में बड़े से शिवलिंग हैं। एक्ट्रेस शिवलिंग से लिपटी दिख रही हैं। इतना ही नहीं रानी खुद दुल्हन की तरह सजी हुई है और शिवलिंग पर सिर टिका कर मग्न दिख रही है। एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पर लिखा- वन की शुभकामनाएं भोले बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करे। फैंस भी रानी की फोटोज पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर नेे लिखा- हर हर महादेव जी।
View this post on Instagram
यूट्यूब पर हिट हो रही फिल्में
एक दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी लग रही हैं आप..किसी की नजर न लगे आपको रानी जी। एक अन्य ने लिखा- आप धर्म से मुसलमान है लेकिन फिर भी हिंदू धर्म की मान्या रखती हैं..इसी वजह से आप सबसे अलग हैं। रानी के पोस्ट पर यूजर्स हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं। काम की बात करे तो हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म अम्मा टीवी पर रिलीज हुई है। इसके अलावा आप एक्ट्रेस की मायके की टिकट कटा दी पिया और प्रिया ब्यूटी पार्लर यूट्यूब पर देख सकते हैं।