
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के हुस्न पर यूपी से बिहार तक में लाखों लोग फ़िदा रहते हैं। रानी चटर्जी की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। रानी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट लुक्स की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में रानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ वीडियो शेयर की हैऔर इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी में अपने ”स्पेशल वन” का नाम भी लिखा है। तो चलिए बताते हैं पूरी बात विस्तार से…
रानी चटर्जी ने मेहंदी में लिखा साजन का नाम:
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई है और इसकी फोटो भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। अब एक्ट्रेस की मेहंदी ने उनके फैंस के बीच निश्चित ही कौतुहल पैदा कर दी है, क्यूंकि रानी ने अपनी हथेली पर मेहंदी से ‘R’ लिखा है जो रानी के नाम का पहला अल्फाबेट है। लेकिन अब कुछ लोग ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि हो सकता है कि रानी को उनका प्यार मिल गया हो और उसका नाम भी ‘R’ से ही शुरू होता है। खैर ये तो महज अटकलें हैं। रानी चटर्जी ने अपनी लव लाइफ को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
रानी ने इसके अलावा भी अपनी कई वीडियोज शेयर की है जो उनकी नई फिल्म की शूटिंग से है। इन वीडियोज में एक्ट्रेस का हुस्न देखते ही बन रहा है। रानी इन वीडियोज में ग्रीन कलर की साड़ी पहने खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक उनके अपकमिंग टीवी शो ”जमुनिया” से है। एक्ट्रेस हाल ही में इस लुक में जमुनिया के प्रमोशनल इवेंट पर भी पहुंची थीं। बता दें कि रानी चटर्जी का शो जमुनिया 3 मार्च से हर रोज रात 8 बजे शेमारू उमंग पर प्रसारित किया जाएगा।
काम की बात करें तो रानी चुगलखोरी बहुरिया की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया और सास बहू चली स्वर्गलोक पाइपलाइन में है। इन फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक ट्रेलर सामने नहीं आया है।