newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थानी वाइव के साथ रानी चटर्जी के जानलेवा ठुमके, देखकर रुक जाएगी धड़कन

Rani Chatterjee Iteam song: गाने को रेखा राव ने गाया है और लिरिक्स सोनू सिंह ने लिखे हैं। रैपर हुमा सैयद हैं और रैप के लिरिक्स यश मखीजा ने लिखे हैं। गाना 2 साल पहले रिलीज हो चुका है और गाने पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को आज परिचय की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस की फिल्में लगातार फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फिल्म परिणय सूत्र की शूटिंग पूरी कर ली है और अपनी लेटेस्ट अनटाइटल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी लेकिन फिल्म का नाम सामने नहीं आया है लेकिन इसी बीच रानी चटर्जी का आइटम नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाना कौन सा है।


राजस्थानी वाइव के साथ बिखेरे हुस्न के जलवे

रानी चटर्जी ने बहुत सारे आइटम सॉन्ग किए हैं लेकिन उनका दो साल पुराना गाना अचानक ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। गाना के नाम है- जोबनिया जलेबी..। गाने को रानी के फैंस पेज पर शेयर किया है और रानी ने गाने को खुद की इंस्टा स्टोरी पर भी लगाया है। गाना बहुत बोल्ड हैं और रानी का लुक भी जानलेवा हैं। गाने के बोल हैं- “मैं मतवाली अलबेली म्हारी उमर है 16 साल, चल चालू जब ठुमका के छोरा हो जावे बेहाल, थारी याद में थारी याद में .थारी याद में आवे है मने हिचकी, जीजा जोबनिया जलेबी भरी रस की”।


2 साल पहले रिलीज हुआ गाना

गाने को रेखा राव ने गाया है और लिरिक्स सोनू सिंह ने लिखे हैं। रैपर हुमा सैयद हैं और रैप के लिरिक्स यश मखीजा ने लिखे हैं। गाना 2 साल पहले रिलीज हो चुका है और गाने पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैंस रानी का ये अवतार देखकर काफी हैरान हैं। एक यूजर ने लिखा- ऑलटाइम नंबर वन एक्ट्रेस का चार्टबस्टर्स नंबर वन सॉग..।एक दूसरे यूजर ने लिखा- रानी चटर्जी हमेशा की तरह बेहतरीन कलाकार हैं। एक अन्य ने लिखा- रानी जी का गाना राजस्थान में धूम मचा रहा है..क्या बात है।