
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस हैं। इनकी फिल्में हर वर्ग को पसंद आती हैं। बच्चे हो या बूढे सभी को रानी चटर्जी की फिल्में पसंद आती है क्योंकि एक्ट्रेस की सारी फिल्में घरेलू मुद्दों पर बनी होती है लेकिन अब एक्ट्रेस की भक्ति से भरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। इस फिल्म में रानी चटर्जी पर मां संतोषी की भरपूर कृपा देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।
View this post on Instagram
टीवी पर आने वाली है फिल्म
रानी चटर्जी की जय मां संतोषी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म जल्द ही टीवी पर रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा- सच्ची श्रद्धा, अटूट विश्वास, अउर संतोषी माँ के महिमा से लिखाइल भक्ति के गाथा देखीं।वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर ‘जय संतोषी माँ’, 22 फरवरी शाम 6 बजे, सिर्फ ज़ी बाइस्कोप पर ..। कैप्शन से साफ है कि फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फैंस फिल्म की अनाउंसमेंट से काफी खुश हैं और फिल्म देखने के लिए बेताब भी दिख रहे हैं।
बैक टू बैक रिलीज होने वाली फिल्में
एक यूजर ने लिखा- जय माता दी..आप सभी पर मां संतोषी की कृपा ऐसे ही बनी रहे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कब से इस फिल्म का इंतजार कर रही थी..आखिरकार फिल्म आ ही गई..जय हो मां संतोषी। पोस्ट के नीचे तमाम ऐसे कमेंट्स आपको देखने के लिए मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रानी फिलहाल चुगलखोर बहुरिया की शूटिंग कर रही हैं। इससे पहले वो अम्मा और मायके की टिकट कटा दिया फिल्म की शूटिंग की थी। इसके अलावा रानी की सास-बहू चली स्वर्ग लोक भी रिलीज के लिए तैयार है।