
नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं।एक्ट्रेस जो भी करती हैं, वो टीवी और सोशल मीडिया पर छा ही जाती हैं। एक्ट्रेस को आखिरी बार टीवी सीरियल जमुनिया में मधुमति का रोल प्ले करते हुए देखा गया था। एक्ट्रेस का रोल निगेटिव था लेकिन सीरियल को बहुत प्यार किया गया। इसी बीच एक्ट्रेस का जिम वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद से प्यार करने के लिए मोटिवेट कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
रानी का सेल्फ लव
रानी ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है जिसमें वो जिम में पसीना बहाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने डार्क कलर का जिम वियर पहना है और वो उसमें काफी हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस कभी डबल तो कभी पुशअप लगाती दिख रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा- हम्म जिम में रोमांटिक गाना सुन रही हूं हां खुद से प्यार कर रही हूं। रानी हमेशा से ही सेल्फ लव को प्रमोट करती हैं और फैंस को भी कहती हैं कि पहले खुद से प्यार करना शुरू करें।
View this post on Instagram
यूजर्स को भा गया कैप्शन
यूजर्स ने भी रानी के पोस्ट को सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- मेरी टीचर बन जाओ आप मैडम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रानी जी हद से प्यार करना बहुत जरूरी है क्योंकि खुद का साथ तो हमको जीवन भर बहुत जरूरी होता है इसलिए दूसरों को समझने से पहले खुद को एहसास ना बहुत जरूरी होता है। एक अन्य ने लिखा- अब हम भी जिम जॉइन करेंगे..नाइस रील्स पिक लाजवाब फिटनेस आपकी रानी जी। काम की बात करें तो एक्ट्रेस चुगलखोर बहुरिया नाम की फिल्म की डबिंग कर रही हैं। इसके अलावा उनकी सास-बहू चली स्वर्गलोक अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया, प्रिया ब्यूटी पार्लर जैसी फिल्मों आने वाली हैं। कुछ फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।