newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शिमरी स्पोर्टी लुक में रानी चटर्जी का जिम वर्कआउट, खूब पसीना बहाती दिखीं एक्ट्रेस

Rani Chatterjee’s gym look: रानी ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और जिम की शानदार वीडियोज डाली हैं। रानी ने अपने वर्कआउट की वीडियो भी डाली है,जिसमें वो बंजी जंपिंग करती दिख रही हैं और साथ ही जबरदस्त कॉर्डियो भी कर रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी फिल्मों से पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं। आए दिन एक्ट्रेस कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं,जो सोशल मीडिया पर आग लगा देेता है। बीते काफी समय से रानी काम के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर बराबर ध्यान दे रही हैं और रोजाना जिम कर रही हैं। अब रानी की जिम फोटोज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी हैं…मतलब जिम में कोई इतना ग्लैमरस कैसे लग सकता है।तो चलिए रानी के नए जिम लुक के बारे में जानते हैं।


रानी का जिम लुक लगा शानदार

रानी ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और जिम की शानदार वीडियोज डाली हैं। रानी ने अपने वर्कआउट की वीडियो भी डाली है,जिसमें वो बंजी जंपिंग करती दिख रही हैं और साथ ही जबरदस्त कॉर्डियो भी कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानी बड़े से टायर के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं। वही दूसरी वीडियो में रानी चेस्ट डे के दिन अपने जिम ट्रेनर के साथ पोज दे रही हैं। जिम में रानी का लुक भी बहुत प्यारा लग रहा है।एक्ट्रेस ने बहुत प्यारा शिमरी स्पोर्टी लुक ले रखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akhil Yadav (@fitwithcoachakhil)


फैंस कर रहे तारीफ

फैंस भी रानी के ड्रेसिंग सेंस और जिम वर्कआउट की तारीफ कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा-आज आपको छोड़कर आपकी ड्रेस पर ज्यादा नजर जा रहा है सबकी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इतनी मेहनत किस के लिए हो रहा है रानी जी। एक अन्य ने लिखा- कीप गोइंग रानी जी…काम और जिम में संतुलन बनाना आसान नहीं!। पोस्ट के नीचे तमाम आपको ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो रानी एक साथ कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। एक्ट्रेस एक अनटाइटल फिल्म में दिखने वाली हैं, जिसमें वो पुलिस के अवतार में दिखेंगी, जबकि रानी की एक और फिल्म आ रही है,जिसका नाम है- सास-बहू चली स्वर्गलोक।