
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की खूबसूरत और सीनियर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रही हैं और लगातार सुपरहिट फिल्में दे रही हैं। रानी इन दिनों अपने लेटेस्ट सीरियल जमुनिया के सेट पर ज्यादा दिखती हैं और आए दिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करती हैं। अब रानी ने अपना तांड़व रूप दिखाया है और उसकी शानदार वीडियो पोस्टर की है। एक्ट्रेस का डांस टेलैंट देखकर फैंस भी हैरान है और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल डांस
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो जमुनिया की मधुमति के रूप में दिख रही हैं। एक्ट्रेस साड़ी पहनकर गजब का तांडव कर रही हैं। एक्ट्रेस के मूव्स में एग्रेशन भरा है और उनका लुक और मेकअप दोनों की तांडव के साथ मैच कर रहे हैं। वीडियो को पोस्ट कर रानी ने लिखा-मधुमति..कल का शानदार एपिसोड..देखना ना भूले जमुनिया। फैंस भी एक्ट्रेस के डांस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मुझे भी बहुत क्यूट लगती हो आप मैम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह..क्या शानदार डांस किया है आपने मैडम.. दिल ही जीत लिया है।
View this post on Instagram
रिलीज होने वाली हैं कई फिल्म
एक अन्य ने लिखा-रोंगटे खड़े कर देने वाला प्रदर्शन… वास्तव में आप अविश्वसनीय हैं। पोस्ट के नीचे आपको कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भी रानी के इस शो को देखना चाहते हैं तो हर सोमवार से शुक्रवार को रात 8 बजे शेमारू उमंग टीवी पर देख सकते हैं। इस सीरियल में रानी का किरदार नेगेटिव है, जो जमुनिया नाम की लड़की को दबाना चाहती हैं। काम की बात करें तो इसके साथ ही रानी की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें चुगलखोरी बहुरिया,अम्मा, प्रिया ब्यूटी पार्लर. मायके की टिकट कटा दी पिया और सास बहू चली स्वर्गलोक शामिल है।