नई दिल्ली। आज नवमी है और बॉलीवुड से लेकर हर कोई माता रानी के नवरात्रि को मनाने में लगा है। बॉलीवुड में भी बी टाउन एक्ट्रेसेस माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रही हैं। बीते दिन शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, कियारा आडवाणी, काजोल, रूपाली गांगुली और रानी मुखर्जी को देखा गया था। अब एक बार फिर रानी मुखर्जी को दुर्गा अष्टमी के शुभ दिन और नवमी के दिन माता रानी के पंडाल में पूजा करते हुए देखा गया। इस दौरान धुनुची डांस करते हुए देखा गया। अब एक्ट्रेस का धुनुची डांस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
रानी मुखर्जी का शानदार डांस
नवमी के दिन रानी को जैकी श्रॉफ के साथ डांस करते हुए देखा गया, जहां वो ऑफ व्हाइट और स्काई ब्लू रंग की साड़ी में देखा गया। अपने लुक को पूरा करने के लिए रानी ने अपने बालों को बांध रखा है और गजरा लगा रखा है। इस लुक में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं। अष्टमी के दिन रानी का अलग ही अवतार देखने को मिला,जहां वो क्रैप की डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर पहुंची। साड़ी के साथ उन्होंने कट स्लीव्स ब्लाउज भी कैरी कर रखा। इस लुक से रानी ने सबका दिल जीत लिया। इसी साड़ी के साथ रानी ने धुनुची डांस किया और अपने ट्रेडिशनल को पूरा किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानी ने धुनुची को मुंह से पकड़ रखा है और वो डांस कर रही हैं। धुनुची में धुनी चल रही है और एक्ट्रेस शानदार स्ट्रेस पर रही हैं। इस मौके पर रानी के साथ चचेरी बहन तनीषा मुखर्जी भी दिखीं।
View this post on Instagram
सुमोना चक्रवर्ती ने भी किया डांस
इससे पहले कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस और सुमोना चक्रवर्ती ने भी धुनुची डांस किया। इसके अलावा सुष्मिता सेन भी हर साल माता दुर्गा के पंडाल में धुनुची डांस करती हैं। इस बार भी उन्होंने पिंक साड़ी पहन कर धुनुची डांस किया है और फैंस का दिल जीत लिया है। काजोल ने भी अपने बेटे और बहन रानी मुखर्जी के साथ दुर्गा अष्टमी का जश्न मनाया। इस मौके पर एक्ट्रेस गोल्डन ब्लाउज और लेमन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।
View this post on Instagram
;
View this post on Instagram
नवमी को होगा सिंदूर खेला
गौरतलब है कि नवरात्रि का त्योहार 9 दिन तक चलता है लेकिन षष्ठी से लेकर नवमी तक त्योहार को पूरे जोश के साथ सेलिब्रेट किया जाता है और माता दुर्गा को प्रसन्न करना का काम किया जाता है। इन तीन दिन भोज का आयोजन होता है और माता-रानी को खुश करने के लिए धुनुची डांस किया जाता है। अगले दिन नवमी को सिंदूर खेला होता है, जिसमें सभी सुहागिनें एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और व्हाइट और रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहनती हैं।