newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rani Mukherjee: 45 साल की हुई रानी मुखर्जी, नहीं बनाना था एक्टिंग में करियर, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति देख लिया अभिनेत्री बनने का फैसला

Rani Mukherjee: रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अभिनेत्री के पिता का नाम राम मुखर्जी हैं और माता का नाम कृष्णा मुखर्जी हैं। रानी मुखर्जी आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस को यहां आने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाने वाली थी

नई दिल्ली। अपनी नाम की तरह फिल्मों मे भी राज करने वाली रानी मुखर्जी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म  ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’  को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री की यह फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी एक्ट्रेस के काम की काफी तारीफ कर रहे हैं। रानी मुखर्जी की यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज हुई जिसकी कहानी हर किसी के मन को छू रही हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी मां पर निर्भर करती हैं जो कि अपने बच्चे के लिए देश से लड़ जाती हैं। रानी मुखर्जी आज अपना 45वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 21 मार्च 1978 को मुम्बई में हुआ था। आइए अभिनेत्री के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

रानी नहीं करना चाहती थी फिल्मों में काम

रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अभिनेत्री के पिता का नाम राम मुखर्जी हैं और माता का नाम कृष्णा मुखर्जी हैं। रानी मुखर्जी आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस को यहां आने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाने वाली थी लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें इसमें आना पड़ा। हालांकि, रानी ने आगे यह भी कहा कि उन्हें अब अपने काम से प्यार हैं। रानी मुखर्जी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की। दोनों की एक खूबसूरत बेटी भी हैं जिसका नाम अदिरा चोपड़ा हैं, यह नाम आदित्य और रानी के नाम से मिला कर बनाया गया हैं।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रं

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं। रानी ने साल 1996 में बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी फिर इन्होंने ‘राजा की आएगी बारात’ फिल्म में काम किया यह फिल्म इनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी इस फिल्म में रानी को काफी सराहा गया था। इसके बाद रानी ने ‘कुछ-कुछ होता हैं’, ‘हिचकी’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मर्दानी’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘चलते-चलते’, ‘बंटी और बबली’ जैसी शानदार फिल्में की हैं।