
नई दिल्ली। बी टाउन की मर्दानी यानी रानी मुखर्जी एक बार फिर पर्दे पर सबको हैरान करने आ रही है। हालांकि वो इस बार मर्दानी नहीं बल्कि मां बनकर आ रही है। राखी की अपकमिंग ओटीटी फिल्म Mrs. Chatterjee Vs Norway का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस रानी को मां के अवतार में देखकर काफी खुश हैं और खास बात ये है कि फिल्म की कहानी आपके आंखों में आंसू ला देगी, क्योंकि ये एक मां की जंग है वो भी अपनी अपने बच्चों को लिए। तो चलिए जानते हैं कि आखिरी फिल्म की कहानी क्या है।
17 अप्रैल को होगी फिल्म रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म Mrs. Chatterjee Vs Norway एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है, जिसे जी फाइव पर रिलीज किया जाएगा।फिल्म में एक कपल यानी रानी मुखर्जी और उनके पति नार्वे में अपनी नई दुनिया बसाते हैं। उनके दो प्यारे-प्यारे बच्चे हैं। वो अपनी दुनिया में बेहद खुश है लेकिन एक दिन उनकी दुनिया उजड़ जाती है क्योंकि बच्चों का संरक्षण करने वाली संस्था उनसे, उनके बच्चे छीन कर ले जाती है। संस्था केस करती है कि कपल बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं कर रहा है। कोर्ट भी बच्चों की कस्टडी संस्था को दे देता है, जिसके बाद रानी मुखर्जी अपने बच्चों को वापस लाने की जंग लड़ती है और जंग अंतरराष्ट्रीय हो जाती है।
शानदार है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म को एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है और फिल्म 17 मार्च को रिलीज होगी। एम्मे एंटरटेनमेंट के निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा कि ये फिल्म बनाना हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है, इस फिल्म में रानी मुखर्जी को फैंस के सामने अलग ही अवतार में पेश किया गया है। उम्मीद करते हैं कि मर्दानी का ये मां वाला अवतार फैंस को पसंद आएगा। फिल्म की पटकथा राहुल नंदा, आशिमा छिब्बर और समीर सतीजा ने लिखी है।