नई दिल्ली। गोवा में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड का बड़ा हादसा सामने आया है। क्रिसमस की शाम रणवीर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुले समंदर में तैरने गए थे, लेकिन एक तेज़ बहाव ने उन्हें पानी के भीतर खींच लिया। यही नहीं, स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उनकी जान पर बन आई। लेकिन तभी वहां मौजूद एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी ने रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड की जान बचाई।
रणवीर का भावुक अनुभव
रणवीर ने इस हादसे को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने पूरी घटना को विस्तार से बताया। रणवीर ने लिखा, “गोवा से सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं। यह मेरे जीवन का सबसे घटनापूर्ण क्रिसमस रहा। मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे खुले समुद्र में तैरने का शौक है, लेकिन इस बार चीजें गलत हो गईं। पानी का तेज़ बहाव हमें बहाकर ले गया। मैं पहले भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुका हूं, लेकिन इस बार स्थिति और कठिन थी, क्योंकि मेरे साथ कोई और भी था।”
YouTuber Ranveer Allahbadia and his girlfriend were rescued from drowning at a Goa beach by the family of an IPS officer. The couple struggled in the water, but the officer’s family acted swiftly to save them.
@BeerBicepsGuy pic.twitter.com/dA1KgXrWji— editorji (@editorji) December 26, 2024
कैसे बची जान?
रणवीर ने बताया कि बहाव तेज होने के कारण वह और उनकी गर्लफ्रेंड उलझ गए और पानी से बाहर निकलने में मुश्किल होने लगी। 5-10 मिनट तक संघर्ष के बाद उन्होंने मदद के लिए पुकार लगाई। उन्होंने आगे लिखा, “पास में ही तैर रहे 5 लोगों के परिवार ने हमारी चीख सुनी और तुरंत हमें बचाने के लिए आगे आए। इनमें एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी थीं। उन्होंने साहस और संयम दिखाते हुए हमारी जान बचाई।”
धन्यवाद और भावनाओं का इज़हार
इस हादसे ने रणवीर को भीतर तक झकझोर दिया। उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में मैंने महसूस किया कि जीवन कितना अनमोल है। हमने भगवान की कृपा को महसूस किया। हम कृतज्ञता से भरे हुए हैं और इस अनुभव ने मेरी ज़िंदगी को देखने का नजरिया बदल दिया है।”
कौन हैं रणवीर की गर्लफ्रेंड?
रणवीर अल्लाहबादिया अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है। हाल ही में कहा जा रहा है कि वह एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं। दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट और लोकेशन इसे और स्पष्ट करती है।