newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranveer Singh Don-3: बचपन से ही डॉन बनने की तैयारी कर रहे थे रणवीर सिंह, ये तस्वीरें हैं पक्का सबूत

Ranveer Singh Don-3: तस्वीरों को पोस्ट कर एक्टर ने लिखा-“भगवान! मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था!…एक बच्चे के रूप में ही मुझे फिल्मों से प्यार हो गया, और हममें से बाकी लोगों की तरह, मैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान – हिंदी सिनेमा के दो G.O.A.Ts को देखता और उनकी पूजा करता था।

नई दिल्ली। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद रणवीर सिंह एक बार फिर स्क्रीन पर चमकने के लिए तैयार हैं। एक्टर शाहरुख खान को रिप्लेस करके फिल्म डॉन-3 में दिखने वाले हैं। बीते कल एक्टर का डॉन-3 से लुक भी रिलीज हो चुका है। हालांकि फैंस डॉन-3 के अवतार में शाहरुख खान को ही देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने शाहरुख की वापसी की मांग भी रखी लेकिन इसी बीच रणवीर सिंह ने ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि एक्टर डॉन बनने की काबिलियत बचपन से रखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


बचपन से डॉन बनने का सपना देखते थे रणवीर

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टा पर अपने बचपन की कुछ फोटोज शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्टर हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं,जबकि दूसरी तस्वीर में एक्टर आंखों पर चश्मा लगाए क्यूट स्माइल करते दिख रहे हैं। तीसरी फोटो में रणवीर प्यारी सी स्माइल के साथ बॉडी दिखा रहे हैं। एक्टर टी शर्ट और शार्ट्स में बेहद प्यारे लग रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)


तस्वीरों को पोस्ट कर एक्टर ने लिखा-“भगवान! मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था!…एक बच्चे के रूप में ही मुझे फिल्मों से प्यार हो गया, और हममें से बाकी लोगों की तरह, मैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान – हिंदी सिनेमा के दो G.O.A.Ts को देखता और उनकी पूजा करता था। मैंने बड़ा होकर उनके जैसा बनने का सपना देखा था। एक्टर ने आगे लिखा- मैं समझता हूं कि ‘डॉन’ राजवंश का हिस्सा बनना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे मौका देंगे और मुझे प्यार देंगे,। दर्शकों से मेरा वादा है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)


फैंस ने की रणवीर की तारीफ

एक्टर ने पोस्ट में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और फरहान खान को थैंक्स भी बोला है और आभार भी व्यक्त किया है। गौरतलब है कि एक्टर  के बचपन का अवतार देखकर हर कोई उनकी क्यूटनेस का दीवाना हो गया है। फैंस भर-भरकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं।